scriptनियम नहीं माने तो 1100 से सीधे 42 हजार पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या | number of corona patients can reach 42 thousand directly from 1100 | Patrika News
भोपाल

नियम नहीं माने तो 1100 से सीधे 42 हजार पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुमान , तेजी से बढ़ेंगे भोपाल में मरीज

भोपालMay 20, 2020 / 11:49 am

Amit Mishra

नियम नहीं माने तो 1100 से सीधे 42 हजार पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

नियम नहीं माने तो 1100 से सीधे 42 हजार पहुंच सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

भोपाल। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का भी अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 42 हजार तक पहुंचेगी। अगले 2 महीने में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 से 12 तक पहुंच जाएगा। यही नहीं सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से इन हालातों से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की भी बात कही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के आंकड़े छुपाने की तैयारी कर रहा है।

हद को तोड़ने का प्रयास करेंगे
विशेषज्ञों का कहना है कि आंकड़े छुपाने से कोरोना के संक्रमण को रोकना और मुश्किल हो जाएगा। आज के हालात में भी लोग उतने जागरूक नहीं हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि आंकड़े जारी नहीं होंगे तो लोग इसे सुकून का माहौल मानते हुए हद को तोड़ने का प्रयास करेंगे।


तो होगा बड़ा नुकसान
जानकारों का कहना है कि मरीजों की जानकारी आम लोगों को रहती है तो सोशल डिस्टेंसिंग बेहतर तरीके से होती जाती है। लोग खुद मरीज से दूरी बनाकर रखते हैं और संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोका जा सकता है ।इसके साथ ही मरीज की जानकारी छुपाने से अस्पतालों में सामान्य मरीजों और कोरोना के मरीजों में अंतर करना मुश्किल हो जाएगा।


21 हजार से ज्यादा वेड किए गए चिन्हित
विशेषज्ञों द्वारा जुलाई में कोरोना संक्रमण पीक पर आने की बात कही जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। 439 निजी अस्पताल, नर्सिंग होम को चिन्हित कर 21,111 बेड आरक्षित किए हैं। 956 आईसीयू रूम, 1944 बेड चिन्हित है। निजी अस्पताल नर्सिंग होम में एडल्ट पेशेंट के लिए 261 वेंटीलेटर, 11 न्यूनेटल वेंटीलेटर और 21 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर चिन्हित किए हैं।

स्टाफ की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
करोना के मरीजों की संख्या के अनुमान को लेकर विभाग ने 2671 मेडिकल ऑफिसर/ जूनियर रेजिडेंट, 6147 नर्स स्टाफ, 428 मेडिकल ऑफिसर, 2227 पीजी मेडिसिन, 625 पीजी एनेथिस्यिा, 2671 वार्ड ब्वॉय , 1503 पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2621 निजी अस्पताल नर्सिंग होम को प्रदेश भर में चिन्हित किया है। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। अनुमान के मुताबिक आने वाले दो महीनों में 81917 कोरोना मरीज बढ़ सकते है।

 


यह व्यवस्थाएं करने के निर्देश
65,534 आइसोलेशन बेड बिना ऑक्सीजन
12,288 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन की व्यवस्था सहित
4096 आईसीयू बेड
1955 आईसीयू वेंटीलेटर
भोपाल में आने वाले दो माह में बढ़ सकते हैं 10658 मरीज।


56 नए कोरोना मरीज में से 26 जहांगीराबाद के
राजधानी भोपाल रेड जोन में है। जहांगीराबाद और मंगलवारा ऐसे हॉटस्पॉट है जहां से रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शहर में मंगलवार को 56 नए मरीज सामने आए। इनमें से 7 मरीज दूसरे जिलों के हैं। ऐसे में भोपाल के 49 मरीजों में से 26 जहांगीराबाद और चार मंगलवारा के हैं। जहांगीराबाद शहर का ऐसा डेंजर जोन बन गया है जहां कोरोना मरीज की संख्या 300 के पास पहुंच गई है। मंगलवारा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना की गिरफ्त में आए हैं। पिछले 2 दिन में इस इलाके में पॉजिटिव मरीज मिले है।


विदेश से लौटे 240 यात्रियों में से 24 पॉजिटिव निकले
कुवैत सहित अन्य देशों से आए 240 यात्रियों में से 24 और यात्री पॉजिटिव मिले। इन सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो