Office of Shivraj shared the video of Union Minister Shivraj Singh Chauhan
Office of Shivraj shared the video of Union Minister Shivraj Singh Chauhan एमपी की विदिशा लोकसभा के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान झारखंड प्रवास पर हैं। वे झारखंड के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा’ में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भावुक संबोधन दिया जोकि चर्चा में आ गया। उनके संबोधन का कुछ हिस्सा Office of Shivraj ने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया जिससे शिवराजसिंह चौहान फिर सुर्खियों में आ गए।
बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह चौहान ने कहा- मैं केंद्रीय मंत्री नहीं… मैं तो मामा हूं…। उन्होंने मामा शब्द का भावार्थ भी बताया। कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मामा में दो मा हैं, यानि जो एक साथ दो मांओं का प्यार दे वह मामा…
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मौके पर धुर्वा मंडल के मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के निवास पहुंचकर भोजन किया और उनके परिजनों से भी भेंट की। इस संबंध में भी उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा—
मैं बहुत प्रसन्न और आनंदित हूं। धुर्वा मंडल के मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिली। उनके मंडल में हमें 81 पोलिंग बूथ पर भारी लीड मिली, जिसके कारण हमें रांची लोकसभा में शानदार सफलता मिली।