
Office of Shivraj shared the video of Union Minister Shivraj Singh Chauhan
Office of Shivraj shared the video of Union Minister Shivraj Singh Chauhan एमपी की विदिशा लोकसभा के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान झारखंड प्रवास पर हैं। वे झारखंड के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 'अभिनंदन-सह-विजय संकल्प सभा' में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भावुक संबोधन दिया जोकि चर्चा में आ गया। उनके संबोधन का कुछ हिस्सा Office of Shivraj ने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया जिससे शिवराजसिंह चौहान फिर सुर्खियों में आ गए।
बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह चौहान ने कहा- मैं केंद्रीय मंत्री नहीं… मैं तो मामा हूं…। उन्होंने मामा शब्द का भावार्थ भी बताया। कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मामा में दो मा हैं, यानि जो एक साथ दो मांओं का प्यार दे वह मामा…
Office of Shivraj ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का यह हिस्सा पोस्ट किया। केंद्रीय कृषि मंत्री के संबोधन का वीडियो भी शेयर किया। शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा—
मैं भांजे-भांजियों का मामा और बहनों का भैया हूं। यह रिश्ता आत्मीयता, स्नेह और प्रेम का है।
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मौके पर धुर्वा मंडल के मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के निवास पहुंचकर भोजन किया और उनके परिजनों से भी भेंट की। इस संबंध में भी उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा—
मैं बहुत प्रसन्न और आनंदित हूं। धुर्वा मंडल के मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिली। उनके मंडल में हमें 81 पोलिंग बूथ पर भारी लीड मिली, जिसके कारण हमें रांची लोकसभा में शानदार सफलता मिली।
कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्राण हैं। अगर विचार आत्मा हैं, तो कार्यकर्ता प्राण हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं के बीच आकर क्योंकि हम कार्यकर्ता नहीं हैं, एक परिवार हैं और परिवार के बीच आकर भोजन करके व उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है।
एक परिवार की तरह भारतीय जनता पार्टी चल रही है। मैं भी अपने कार्यकर्ता के साथ भोजन करके अत्यंत प्रसन्न हूं और मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आया।
Published on:
14 Jul 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
