7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर के अधिपति ने ही प्रसाद में मिलवाई चर्बी और मछली तेल, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा खुलासा

Pandit Pradeep Mishra accused the Christian ruler of Tirupati temple of adulterating the prasad तिरुपति विवाद पर बड़ा खुलासा करते हुए मंदिर प्रबंधन पर भी आरोप लगाए।

2 min read
Google source verification
Pandit Pradeep Mishra accused the Christian ruler of Tirupati temple of adulterating the prasad

Pandit Pradeep Mishra accused the Christian ruler of Tirupati temple of adulterating the prasad

Pandit Pradeep Mishra accused the Christian ruler of Tirupati temple of adulterating the prasad तिरुपति मंदिर के प्रसाद के रूप में बांटे जाते लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल पाए जाने पर देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं जाहिर की जा रहीं हैं। इस विवाद पर अब देश के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी बयान दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के धमतरी में चल रही अपनी कथा में तिरुपति विवाद पर बड़ा खुलासा करते हुए मंदिर प्रबंधन पर भी आरोप लगाए। पंडित प्रदीप मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी जमकर गुस्सा निकाला।

धमतरी में कथा सुनाते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा तिरुपति मंदिर के प्रसाद मामले पर मुखर हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि तिरुपति का ​पूरा विवाद क्रिश्चियन की वजह से हुआ। पंडित मिश्रा ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में एक क्रिश्चियन को अधिपति बनाकर बैठाया गया है जिसने पवित्रता भंग कर दी।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमपी सरकार ने किया करोड़ों के फंड का खास इंतजाम

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा कि तिरुपति बालाजी को धरती का बैकुंठ माना गया है। ऐसे पवित्र मंदिर में एक क्रिश्चियन को अधिपति बनाकर बैठा दिया गया। उसने क्या किया! मंदिर के प्रसाद के रूप में जो लड्डू मिलता है उसमें मछली का तेल और न जाने क्या-क्या डाल दिया।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि अब उसका क्या होगा! ज्यादा से ज्यादा उसे कुर्सी से उतार दोगे, सजा दे दोगे। लेकिन उसने हमारी पवित्रता को भंग कर दिया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि देशभर के सनातन धर्मावलंबी तिरुपति दर्शन करने जाते हैं और वहां का लड्डू भी प्रसाद के रूप में लाते हैं। जिनके घरों में कभी गंदगी का एक अंश भी नहीं आया था ऐसे परम भागवत वैष्णवों का धर्म भ्रष्ट कर दिया।

कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी भड़के। भूपेश बघेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने संबंधी उपाय पर तंज कसा था। उन्होंने इसे बीजेपी द्वारा फैलाया अंधविश्वास भी बताया। भूपेश के इस बयान पर पंडित मिश्रा ने कहा कि शिवजी पर एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें। तब पता चलेगा कि विश्वास है या अंधविश्वास है।