जेपी अस्पताल में लोगों ने हंगामा किया
भोपालPublished: Apr 03, 2023 10:20:40 pm
लगातार दो दिन छुट्टी पड़ी, इसलिए दो घंटे लगाई गई थी ओपीडी
भोपाल. सोमवार सिर्फ दो घंटे की ओपीडी है। पर्चा बनवाने का कोई फायदा नहीं है। सिर्फ इमरजेंसी वाले मरीजों को देखा जाएगा। जेपी अस्पताल में यह अनाउंसमेंट सोमवार को सुबह 11 बजे पंजीयन काउंटर पर खड़े गार्ड ने की। मगर मरीज व परिजन लाइन में लगे रहे। जब वे डॉक्टर के कक्ष के बहार पहुंचे तो ताले लटके मिले। जिसे देख अस्पताल में मौजूद लगभग 150 लोग ने साढ़े 11 बजे के करीब जमकर हंगामा किया। जिसके बाद जेपी अस्पताल में मौजूद चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया। साथ ही सभी मरीजों को एक-एक करके इमरजेंसी कक्ष में भेजा।