scriptपेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर उछाल, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का रेट | petrol diesel price today 27 may | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर उछाल, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

petrol diesel price today जानिए मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम….।

भोपालMay 27, 2021 / 01:56 pm

Ashtha Awasthi

tuti.png

Petrol Diesel Price

भोपाल/इंदौर। पांच राज्यों में चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। 2 मई से अब तक 14 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 2.95 रुपए तो डीजल 3.56 रुपए प्रति लीटर महंगा (Oil Marketing Companies) हो गया है। बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 101.58 रुपए और डीजल 92.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। उधर, प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में भी पेट्रोल 101.59 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

लॉकडाउन के चलते वर्तमान में ईंधन की खपत 40 फीसदी रह गई है। डीजल के भाव बढ़ने से मालभाड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनीज के चेयरमैन राजेंद्र सिंह बग्गा कहते है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जिस दर से रेट बढ़ा रही हैं उससे ट्रांसपोर्ट भाड़ा महंगा हो गया है। लॉकडाउन से माल की बुकिंग भी नहीं हो पा रही है, लॉकडाउन खुलने के बाद भाई और वृद्धि देखने को मिल सकती है।

आज के ताजा भाव जानने के लिए यहां करें क्लिक

c2.png

जानिए क्या है भोपाल का रेट

अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में कम हुए पेट्रोल के दामों (price of petrol and diesel) से आम आदमी को बड़ी राहत मिली थी हालांकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 मई को पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 101.77 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों के दाम
petrol diesel price today 27 may 2021

 

शहर

पेट्रोलडीजल
भोपाल

101.7793.07
उज्जैन102.1593.45
जबलपुर

101.8191.13
ग्वालियर

101.7393.04
इंदौर101.8493.17
c1.png

देश की राजधानियों के हाल

दिल्ली में पेट्रोल आज 93.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 99.94 रुपये है, यानी 100 रुपये के बेहद करीब, कोलकाता में पेट्रोल 93.72 रुपये है. और चेन्नई में पेट्रोल 95.28 रुपये पर बिक रहा है।

रोज होता है कीमतों में बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

एक मैसेज से जानिए आज के दाम

अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x81gand

Home / Bhopal / पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर उछाल, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो