भोपाल

Chip Launched: पीएम मोदी ने मैनिट में लॉन्च की चिप, बोले ‘इंडिया जल्द बनेगा चिप हब’

Chip Launched in Manit by PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के MANIT कॉलेज आयोजित इंडियाज टेकडे चिप्स फॉर डेवलप्ड इंडिया के अवसर पर वर्चुअली जुड़कर चिप लॉन्चिंग की….

भोपालMar 13, 2024 / 03:36 pm

Sanjana Kumar

MANIT भोपाल में वर्चुअली संबोधित करते पीएम मोदी।

Chip Launched in Manit by PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 12 मार्च को वर्चुअली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की। वहीं 13 मार्च बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्रोलॉजी (मैनिट) में वर्चुअली जुड़कर चिप लॉन्चिंग की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही चिप हब बनेगा।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियाज टेकडे चिप्स फॉर डेवलप्ड इंडिया कार्यक्रम में वर्चुअली शिरकत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का शिलान्यास भी किया। बता दें कि सेमी-कंडक्टर के क्षेत्र में ग्लोबल प्लेयर बनने की ओर भारत तेजी से बढ़ चला है। पिछले दिनों माइक्रोन प्रोजेक्ट के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली तरीके से देश को तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का तोहफा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ें : Admission: सीएम राइज स्कूल में 16 मार्च से भरेंगे फॉर्म, केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर मिलेगा एडमिशन
ये भी पढ़ें : MP Police : अब 24 घंटे ऑन रहेंगे पुलिस के फोन, गोली-चाकू चले तो ‘टीआई’ होगा जिम्मेदार

Home / Bhopal / Chip Launched: पीएम मोदी ने मैनिट में लॉन्च की चिप, बोले ‘इंडिया जल्द बनेगा चिप हब’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.