5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Admission Open: सीएम राइज स्कूल प्रवेश के लिए ऑनलाइन नहीं यहां भरे जा रहे फॉर्म, केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर होगा एडमिशन

Admission 2024-25 Open in CM Rise School Online Form: सीएम राइज स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जाने नए सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने कैसे करें एप्लाई और वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं..

4 min read
Google source verification
admission_2024_25_in_cm_rise_school_start_from_16_march_online_form_application_last_date_guideline_rules.jpg

Admission 2024-25 Open in CM Rise School Online Form: अगर आप भी सीएम राइज स्कूलों में नए एजुकेशन सेशन 2024-25 एडमिशन के लिए वेट कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम राइजिंग स्कूल में नए एजुकेशन सेशन 2024-25 के लिए एडमिशन के लिए शनिवार को फॉर्म भरना शुरू कर दिए गए। शनिवार 16 मार्च से पेरेंट्स सीएम राइजिंग स्कूलों में एडमिशन के लिए स्कूल पहुंच गए। जीहां क्योे कि फॉर्म सीएम राइजिंग स्कूल जाने पर ही मिल रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं सीएम राइजिंग स्कूल में एसमिशन के लिए किन दस्तावेज का होना जरूरी है, साथ ही अपने बच्चे का एडमिशन, फीस से लेकर सीट और लॉटरी सिस्टम के बारे में जाने वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं...

बता दें कि 16 मार्च शनिवार से सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन फॉर्म ऑनलाइन नहीं बल्कि स्कूल से ही मिल रहे हैं। जिसे आपको 23 मार्च से पहले स्कूल में जमा कराना होगा। बताते चलें कि फिलहाल ये एडमिशन प्रक्रिया कक्षा नर्सरी, केजी-1, केजी-2 और कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई है।

सीएम राइज स्कूल में एडमिशन के लिए अगर आप भी फॉर्म लेने जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि नर्सरी के लिए एज सर्टिफिकेट लेकर जाएं, तभी फॉर्म मिलेगा। लेकिन केजी-1 केजी-2 और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पिछली कक्षा की मार्कशीट के साथ आधार कार्ड दिखाना जरूरी है।

- सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर ही सीएम राइज स्कूलों में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाती है।

- बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सीएम राइज स्कूलों के लिए प्रवेश नीति जारी की गई है। इस प्रवेश नीति के मुताबिक जिला स्तरीय सीएम राईज स्कूल में पहले से ही बच्चे पढ़ रहे हैं।

- इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल में शिक्षक या अन्य स्टाफ के बच्चों को भी एडमिशन में प्राथमिकता का नियम है।

- इन बच्चों के बाद खाली रह गई सीटों पर ही अन्य बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

सत्र 2022-23 में प्रवेश से कई बच्चे वंचित रह गए थे। इसीलिए 2023-24 के सत्र में एडमिशन के लिए सीट की संख्या बढ़ाई गई थी। कक्षा 1 में हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में 35-35 बच्चों को प्रवेश दिया गया था। आवेदन अधिक आने पर एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम से एडमिशन दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस बार एक बार फिर सीट बढ़ाई जा सकती हैं।

सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन के लिए पेरेंट्स का रुझान बढ़ा है। पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन सीएम राइज स्कूलों में करवाना चाहते हैं। अब लोगों को 16 मार्च का इंतजार है ताकि वे अपने बच्चे का एडमिशन सीएम राइज स्कूल में करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकें।

- 16 मार्च शनिवार से कक्षा केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे।

- फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 मार्च है। 23 मार्च को दोपहर 2 बजे तक ही फॉर्म भरे जा सकेंगे।

- 28 मार्च 2024 तक प्रवेश सूची जारी की जाएगी।

- फॉर्म भरवाने और अभिलेख प्राप्त करने के साथ ही शुल्क यदि लागू हो तो उसे प्राप्त करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2024 तक है।

- नए सत्र 2024-25 में पढ़ाई 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

1. आवेदक का आधार कार्ड
2. आयु संबंधित प्रमाण पत्र
3. पिछली कक्षा की अंक सूची
4. समग्र आईडी कार्ड
5. जाति प्रमाण पत्र
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट साइज फोटो


सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। पेरेंट्स वेबसाइट पर बताए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों काे फॉलो करते हुए एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

- सीएम राइज स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया की गाइड लाइन में निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा में बैठक की व्यवस्था से अधिक स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

- प्रत्येक स्कूल प्राचार्य को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है।

- स्कूल प्राचार्य को अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन करना होगा।

- बैठने की क्षमता से अधिक बच्चों को एडमिशन न दिया जाए।

- इन सभी दिशा निर्देशों के आधार पर ही सभी सीएम राईज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़ें : MP Police : अब 24 घंटे ऑन रहेंगे पुलिस के फोन, गोली-चाकू चले तो 'टीआई' होगा जिम्मेदार

ये भी पढ़ें : Board Exams: अनुपस्थित रहे हजारों छात्रों को मिलेगा एक और मौका, जाने कब दे सकेंगे एग्जाम