scriptइंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश | police emphasis on cyber criminals | Patrika News
भोपाल

इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इंटरव्यू—- राजेश सिंह भदौरियाएसपी, मप्र साइबर पुलिस

भोपालSep 07, 2018 / 08:52 am

दिनेश भदौरिया

international call center

इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सवाल: चुनाव में सोशल मीडिया का रोल अहम हो गया है, ऐसे में भड़काऊ या गलत पोस्ट की निगरानी को क्या व्यवस्था की है?
जवाब: साइबर पुलिस की सोशल मीडिया सेल इसकी बारीकी से निगरानी कर रही है। आधुनिक यंत्रोपकरण से लैस बड़ी लैब है। आपत्तिजनक पोस्ट को लाइक, शेयर, फारवर्ड न करें। एडमिन उस पोस्ट को तुरंत हटाकर पुलिस को सूचित करे, नहीं तो एडमिन के खिलाफ भी मामला बनेगा।
सवाल: सबसे अधिक किस तरह के साइबर अपराध हो रहे हैं, इन्हें रोकने की व्यवस्था?
जवाब: साइबर अपराधों में सबसे अधिक ओटीपी, बैंक फ्रॉड के मामले हैं।
कोई बैंक या नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्थान पिन नम्बर, पासवर्ड, ओटीपी मांग ही नहीं सकता। ऐसी जानकारी किसी को न दें। बैंक फ्रॉड, जॉब फ्रॉड या आईटी एक्ट के तहत अपराध करने वालों से निपटने पर्याप्त संसाधन हैं।
सवाल: ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के मामले भी काफी बढ़ रहे हैं?
जवाब: ठगी करने वाले अनाधिकृत फिशिंग वेबसाइट बनाकर जानकारियां हासिल कर लेते हैं और बाद में ठग लेते हैं। अधिकृत वेबसाइट पर गड़बड़ी की गुजांइश कम रहती है। ज्यादा लुभावने जॉब के ऑफर देख सचेत हो जाएं और उसकी पड़ताल करें। अपनी पर्सनल जानकारी न दें।
सवाल: ऑनलाइन सामान मंगाने का चलन भी काफी बढ़ गया है, यहां कितना खतरा है?
जवाब: अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर से ही सर्विस लें। यदि अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट से गड़बड़ी होगी तो जल्दी पकड़ी जाएगी। अनाधिकृत सर्विस प्रोवाइडर्स के पते जंगल या इधर-उधर स्थानों के फर्जी पते होते हैं।
सवाल: हाल में साइबर पुलिस की कोई बड़ी उपलब्धि?
जवाब: सॉफ्टवेयर के जरिए फर्जीवाड़ा कर बिजली का बिल भरने और जानकारी हासिल करने वाले गिरोह का साइबर पुलिस ने भंडाफोड कर चार अपराधियों को पकड़ा। इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। इसके सिवा कई अन्य मामले भी सुलझाए गए हैं।
सवाल: फ्रॉड करने वाले एटीएम में लगाने को स्कीमर आदि कहां से लाते हैं?
जवाब: साइबर पुलिस ने शेवॉय कॉम्पलेक्स स्थित एसबीआइ एटीएम में स्कीमर लगाकर जानकारी हासिल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। स्कीमर आदि चाइना से ऑनलाइन मंगाए जाने की बात का पता चला है।

Home / Bhopal / इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो