script2 मई को चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, सामान्य से भी कम किराए में बुक कर सकेंगे सामान, इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट | railway may 2020 :Parcel special train run from May 2, book luggage | Patrika News
भोपाल

2 मई को चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, सामान्य से भी कम किराए में बुक कर सकेंगे सामान, इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

देवास—लखनऊ रूट पर एक ट्रिप चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, भोपाल, बीना स्टेशन पर होगा हॉल्ट

भोपालApr 29, 2020 / 12:32 pm

Amit Mishra

2 मई को चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, सामान्य से भी कम किराए में बुक कर सकेंगे सामान, इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

2 मई को चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, सामान्य से भी कम किराए में बुक कर सकेंगे सामान, इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

विकास वर्मा,भोपाल। लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं का परिवहन करने के लिए रेलवे की ओर से 00947/00948 देवास-लखनऊ-देवास रूट पर पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल मण्डल के भोपाल और बीना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें किराया भी सामान्य किराए से कम लगेगा। जानकारी के मुताबिक भोपाल—प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में लखनऊ के लिए प्रति 100 किलोग्राम पार्सल का किराया 281 रुपए लगता है जबकि पार्सल एक्सप्रेस में 100 किलोग्राम पार्सल का किराया महज 187 रुपए होगा।

यह रहेगा शेड्यूल
00947 देवास- लखनऊ पार्सल स्पेशल 2 मई को देवास स्टेशन से रात 08.10 बजे चलकर रात 11.10 बजे भोपाल, अगले दिन सुबह 01.30 बजे बीना और सुबह 09.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 00948 लखनऊ-देवास पार्सल स्पेशल 3 मई को लखनऊ स्टेशन से शाम 6 00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 01.35 बजे बीना, 03.45 बजे भोपाल और सुबह 7 बजे देवास स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल गाड़ी में 05 टीवीएस और 2 एसएलआर सहित 7 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी भोपाल, बीना, झांसी, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल और मानक नगर स्टेशन पर रुकेगी। इस पार्सल स्पेशल ट्रेन में किसी भी व्यक्ति को चढ़ने व यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

 

संचालन 3 मई 2020 तक बंद

कोविड-19 या कोरोनावायरस लॉक डाउन के चलते 3 मई तक रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। उसके अलावा मेट्रो ट्रेनों का भी संचालन 3 मई 2020 तक बंद रहेगा। लेकिन आवश्यक सामग्री ले जाने वाली सभी मालगाड़ी का संचालन यथावत होता रहेगा।

वायरस के रोकथाम हेतु लिया निर्णय
भारतीय रेलवे ने सभी यात्री गाड़ियों के रद्दीकरण की अवधि 3 मई तक बढा दी हैं कोविड-19 वायरस के रोकथाम हेतु रेल प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे पर चलने वाली सभी मेल/ एक्सप्रेस गाड़ियां (जिसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं), यात्री गाड़ियां, सबरबन ट्रेनें, मेट्रो आदि ट्रेनें दिनांक 3 मई 2020 तक रद्द रहेंगी। ये जानकारी जनसम्पर्क विभाग, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर द्वारा जारी की गई है।

Home / Bhopal / 2 मई को चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन, सामान्य से भी कम किराए में बुक कर सकेंगे सामान, इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो