scriptRRB EXAM 2018: घोषित हुई परीक्षा की तारीख, एग्जाम पैटर्न और एडमिट कार्ड भी करें डाउनलोड | Railway Recruitment Board: RRB Group C Exam Admit Card | Patrika News
भोपाल

RRB EXAM 2018: घोषित हुई परीक्षा की तारीख, एग्जाम पैटर्न और एडमिट कार्ड भी करें डाउनलोड

RRB EXAM 2018: घोषित हुई परीक्षा की तारीख, एग्जाम पैटर्न और एडमिट कार्ड भी करें डाउनलोड

भोपालJul 27, 2018 / 09:55 am

Manish Gite

RRB

RRB EXAM 2018: घोषित हुई परीक्षा की तारीख, एग्जाम पैटर्न और एडमिट कार्ड भी करें डाउनलोड

भोपाल। मध्यप्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए वह दिन आ गया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। रेलवे की 90 हजार भर्ती में जिन्होंने आवेदन किया है, उसके लिए परीक्षा का ऐलान हो गया है। रेलवे में GROUP-C के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्निशियन की परीक्षा 9 अगस्त से शुरू हो रही है यह परीक्षा चार चरणों में होगी। रेलवे ने परीक्षा का पैटर्न और ट्रेवल पॉस जारी कर दिए हैं। जिसे अभी डाउनलोड किया जा सकता है।
रेलवे ने ग्रुप-सी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए की परीक्षा की जानकारी, परीक्षा केंद्र, शहर और परीक्षा सत्र क जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। sc/st के उम्मीदवारों के लिए यात्रा के लिए ट्रेवल अथॉरिटी भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

-पहले चरण में उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (cbt) की प्रैक्टिस कर सकेंगे। यहां प्रैक्टिस कर उम्मीदवारों को पता चल सकेगा कि उनके सामने कंप्यूटर पर किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद उनका किस तरह से उत्तर देना होगा। ई कॉल लेटर भी डाउनलोड करने की सुविधा वेबसाइट पर ही उपलब्ध है, जिसे अभी डाउनलोड किया जा सकता है।

 

RRB

इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें ट्रेवल पास
Click here to Login for City and Date intimation and SC/ST Travel pass…

रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से भी कर सकते हैं डाउनलोड

http://www.rrbbpl.nic.in/

इसके अलावा मध्यप्रदेश के जिन उम्मीदवारों को कोई समस्या है वो भोपाल स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड के दफ्तर पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RRB
एग्जाम पैटर्न घोषित
रेलवे ने बुधवार को ही नोटिस जारी करके एग्जाम पैटर्न भी घोषित कर दिया है।
-रेलवे ने बताया कि यह परीक्षा एक घंटे की होगी। इसमें कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे।
-इसमें 20 सवाल गणित, 25 सवाल सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग के होंगे।
-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी।
-इसके अलावा 20 सवाल जनरल साइंस और 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर के होंगे।
-यह सभी वैकल्पिक पद्धति के होंगे, जिनके चार में से एक उत्तर चुनना होगा।
-रेलवे ने यह भी बताया कि इस पैटर्न में कुछ फेरबदल भी किया जा सकता है। यह महज परीक्षा में आने वाले पैटर्न की तरह हो सकते हैं।
-यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस में निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। यानी तीन गलत उत्तर पर एक नंबर काट लिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें अपने एडमिट कार्ड
1. rrb की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbbpl.nic.in/ पर जाएं।
2. ALP & Technicians Posts पर क्लिक करें
3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
4. Admit Card के टैब पर क्लिक करें।
5. कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने आ जाएगा एडमिट कार्ड। इसका प्रिंट निकाल लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो