scriptरेलवे ने निरस्त की कई गाड़ियां, 26 फरवरी से 9 मार्च तक कई ट्रेनों के रास्ते भी बदले | Railways canceled many trains | Patrika News
भोपाल

रेलवे ने निरस्त की कई गाड़ियां, 26 फरवरी से 9 मार्च तक कई ट्रेनों के रास्ते भी बदले

इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा

भोपालFeb 25, 2022 / 09:33 am

deepak deewan

train.jpg
भोपाल. रेलवे ने कई गाड़ियां निरस्त की हैं. कुछ ट्रेन का रास्ता भी बदला गया है. बीना से कोटा के बीच दूसरी रेल लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिए हैं. इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की गई है. भोपाल के रास्ते ट्रेन 05023 गोरखपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 27 फरवरी को चलाया जाएगा. यह विशेष ट्रेन 27 फरवरी को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे चलकर, रात 11.10 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
ग्वालियर इंटरसिटी 13 मार्च तक भोपाल-गुना के बीच नहीं चलेगी, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को 26 फरवरी से 9 मार्च तक बदले रास्ते से चलाया जाएगा- भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मार्च तक भोपाल से गुना के बीच नहीं चलेगी। दोनों दिशाओं से चलने वाली इस ट्रेन को आंशिक निरस्त किया गया है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि यह ट्रेन ग्वालियर से गुना के बीच पूर्व की तरह चलती रहेगी। वहीं भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को 26 फरवरी से 9 मार्च तक बीना के रास्ते चलाने की जगह भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा के रास्ते चलाया जाएगा।
trains.jpg
ऐसा रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
– ट्रेन नंबर 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 24 फरवरी से 13 मार्च तक एवं ट्रेन 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 22983-22984 कोटा-इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी से आठ मार्च तक नहीं चलेगी।
आठ मार्च तक ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर चलेगी – 26 फरवरी से आठ मार्च तक ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर एवं 27 फरवरी से 9 मार्च तक ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।
भोपाल से गुजरेगी गोरखपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन, विशेष ट्रेन को 27 फरवरी को चलाया जाएगा-भोपाल के रास्ते ट्रेन 05023 गोरखपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 27 फरवरी को चलाया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे चलकर, रात 11.10 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी जंक्शन, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, मंचिरयाल एवं काजीपेट स्टेशनों पर ठहरेगी।

Home / Bhopal / रेलवे ने निरस्त की कई गाड़ियां, 26 फरवरी से 9 मार्च तक कई ट्रेनों के रास्ते भी बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो