24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासियों की शिक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी उन्हीं की समितियों को

- 50 आदिवासी समितियों का चयन, पांच करोड़ ८६ लाख रुपए आवंटित

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Nov 12, 2019

रंगों से दीवारों पर उकेरी आकर्षक कलाकृतियों से दिया स्वच्छता का संदेश

रंगों से दीवारों पर उकेरी आकर्षक कलाकृतियों से दिया स्वच्छता का संदेश

भोपाल। सरकार ने आदिवासियों में शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का काम उसी वर्ग के समितियों को दिया है, जिससे वे आदिवासियों के बीच में बेहतर काम कर सकें। इसके लिए करीब 50 से अधिक आदिवासी समितियों चयन किया गया है।

ये समितियां आदिवासियों में दुव्र्यसन छोडऩे और अच्छी आदते डालने का भी काम करेंगी। इस समितियों को पांच करोड़ 86 लाख से अधिक बजट रखा गया है। ये समितियां 20 आदिवासी जिलों के विभिन्न ब्लाकों में पहले से काम कर रही हैं।

आदिम जाति कल्याण विभाग ने आदिवासी बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर सरकार की प्रत्येक योजनाओं की जानकारी आदिवासियों तक पहुंचाने का काम वनवासी और आदिवासी समितियों को दिया है। जिन क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं को लेकर सरकारी अमला नहीं पहुंच पा रहा है, वहां समितियां काम करेंगी।

सरकार तथा आदिवासियों के बीच में ये सेतु का भी काम करेंगी। सरकार के पास आदिवासियों की बाते भी पहुंचाने का प्रयास करेंगी। सरकार के अभियान में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, सब को शिक्षा, स्कूल चले अभियान, सब को स्वास्थ्य, साफ-सफाई, टीकाकरण जैसे अन्य अभियानों के लिए इन समितियों की मुख्य भूमिका होगी। इन समितियों को 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।


कार्यों का होगा मूल्यांकन

समितियों के कार्यों का स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी मैदानी स्तर पर भ्रमण कर यह देखेंगे कि समितियां किन-किन क्षेत्रों में काम कर रही है। इसके कार्यों का आदिवासियों पर कितना असर हो रहा है। सरकार की योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने और लोगों को उसका लाभ दिलाने में समितियों का कितना योगदान है।

20 समितियां चला रही हैं स्कूल

विभाग ने जिन समितियों का चयन किया है उसमें बीस समितियां वन ग्रामों और आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल चला रही हैं। यह समितियां आदिवासी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का काम पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही हैं। इसके अलावा ये आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक कार्य और सांस्कृति कार्यक्रम भी करती हैं।