scriptRight to Education: 66 हजार बच्चों को मिला अपने पसंद का स्कूल, एडमिशन की यह है अंतिम तारीख | Right to Education: 66 thousand children got the school of their choice, this is the last date for admission | Patrika News
भोपाल

Right to Education: 66 हजार बच्चों को मिला अपने पसंद का स्कूल, एडमिशन की यह है अंतिम तारीख

Right to Education: राज्य शिक्षा केंद्र ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई (RTE) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रदेशभर के 23 हजार निजी स्कूलों में 1.12 लाख सीटों पर 84 हजार 795 बच्चों को लॉटरी के जरिए स्कूल का आवंटन हो गया।

भोपालMar 19, 2024 / 02:24 pm

Nisha Rani

19_03_2024-rte_admission_258747_1.jpg

मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब 27,305 सीटें खाली हैं। इनमें से 66,000 को पहली पसंद, 9,000 को दूसरी पसंद, 5,000 को तीसरी पसंद और 2,500 को चौथी पसंद का स्कूल मिला है। स्कूल का आवंटन (allotment) होने वाले छात्र अपने आवंटन पत्र (allotment letter) को डाउनलोड कर सकते हैं और 22 मार्च तक स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं।


स्कूल के प्रवेश (Entry) के लिए, आवेदकों को संबंधित स्कूल द्वारा आरटीई (RTE) मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन (Admissions) की रिपोर्टिंग करनी होगी। बिना रिपोर्टिंग के प्रवेश (Entry) नहीं मिलेगा। अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि स्कूल में प्रवेश के समय मोबाइल एप के माध्यम से फोटो लें और एडमिशन (Admissions) की रिपोर्टिंग करें। यदि पहली पसंद के स्कूल में प्रवेश (Entry) नहीं लेना चाहते हैं, तो खाली सीटें रखने वाले स्कूलों की च्वाइस कर सकते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी के अनुसार, प्रवेश (Entry) के लिए पहली और दूसरी पसंद के स्कूलों में ही अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश कराते हैं, इसलिए कई सीटें खाली रह जाती हैं।

 

 


प्रदेश के निजी स्कूलों की संख्या- 26,666
स्कूलों में सीटों की संख्या- 2.78 लाख
कुल आवेदन- 1.34 लाख
कुल प्रवेश -1.16 लाख

 

2024 से 25 की स्थिति
प्रदेश में निजी स्कूलों की संख्या- 23,072
कुल सीटें-1.12 लाख
कुल आवेदन-1.48 लाख
कुल आवंटन-84,795

पसंदीदा स्कूल का आवंटन (allotment)
पहली पसंद-66,646
दूसरी पसंद-9,558
तीसरी पसंद-4971
चौथी पसंद- 1,519
पांचवीं पसंद- 788
छठवीं पसंद-369
सातवीं पसंद-206
आठवीं पसंद-109
नौवीं पसंद-67
दसवीं पसंद-27

इन जिलों में अधिक खाली सीटें
जिला सीटें आवंटन (allotment)
पन्ना-1244-814
श्योपुर-456-282
शिवपुरी-1,619-924
भिंड-1,368-883
कटनी-1,301-787

बड़े शहरों की ऐसी रही स्थिति
जिला-स्कूल सीटें आवंटन (allotment)
भोपाल-1,254-7,010-6,262
इंदौर-1,425-8,045-4,788
ग्वालियर-992-4,474-2,390
जबलपुर-64-3,564-2,769

Home / Bhopal / Right to Education: 66 हजार बच्चों को मिला अपने पसंद का स्कूल, एडमिशन की यह है अंतिम तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो