script5 रुपए की चाय, 25 का बैनर, 250 के लड्डू और 400 का कुर्ता पहनकर लड़ना पड़ेगा चुनाव | Patrika News
भोपाल

5 रुपए की चाय, 25 का बैनर, 250 के लड्डू और 400 का कुर्ता पहनकर लड़ना पड़ेगा चुनाव

अगर आप भी चुनाव लड़ रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है, आपको चुनाव प्रचार के दौरान महज 25 रुपए का बैनर, 250 रुपए किलो के लड्डू और 400 रुपए का कुर्ता पजामा सहित अन्य खर्च भी तय मापदंडों के अनुसार करने पड़ेंगे.

भोपालJun 12, 2022 / 03:55 pm

Subodh Tripathi

5 रुपए की चाय, 25 का बैनर, 250 के लड्डू और 400 का कुर्ता पहनकर लड़ना पड़ेगा चुनाव

5 रुपए की चाय, 25 का बैनर, 250 के लड्डू और 400 का कुर्ता पहनकर लड़ना पड़ेगा चुनाव

इंदौर. अगर आप भी चुनाव लड़ रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है, आपको चुनाव प्रचार के दौरान महज 25 रुपए का बैनर, 250 रुपए किलो के लड्डू और 400 रुपए का कुर्ता पजामा सहित अन्य खर्च भी तय मापदंडों के अनुसार करने पड़ेंगे, अन्यथा आप चुनाव के अयोग्य भी घोषित हो सकते हैं, इस संबंध में जिला प्रशासन ने लिस्ट जारी कर बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान किस मद पर कितना रुपया खर्च कर सकते हैं।

आपको बतादें कि नगरीय निकाय के चुनावों को लेकर इंदौर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामग्रियों के दामों की लिस्ट जारी कर दी है, इसी हिसाब से प्रत्याशियों के खर्च की राशि को जोड़ा जाएगा, इस लिस्ट में प्रशासन ने करीब २७६ सामनों को शामिल किया है। इस लिस्ट में शामिल सामग्रियों के दाम बाजार में चल रहे सामान्य दाम के आधार पर लिए गए हैं।

100 रुपए की टीशर्ट और 400 रुपए के होंगे कुर्ते-पजामे
चुनाव प्रचार में उपयोग होने वाली टी शर्ट की कीमत 100 रुपए प्रति टी शर्ट के मान से जोड़ी जाएगी, वहीं कुर्ता पजामे को चुनाव प्रचार के दौरान खरीदा जाता है, जिसमें पार्टियों के चुनाव चिन्ह होंगे, तो वह अधिकतम 400 रुपए का हो सकता है। वहीं गले में डालने वाले गमछे का 10 रुपए प्रति गमछा और रेशमी कपड़े का गमछा 15 रुपए प्रति गमछे के मान से जोड़ा जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए बैनर के दाम प्रति मीटर 25 रुपए के हिसाब से जोड़े जाएंगे, वहीं झंडे भी अलग-अलग साइज के अनुसार अलग-अलग दामों में 7 रुपए से लेकर 150 रुपए प्रति नग के अनुसार जड़ेंगे, वहीं होर्डिंग्स और कटआउट के दाम भी फीट और स्क्वायर फीट के हिसाब से जुडेंगे।

35 रुपए की पुड़ी-सब्जी और 5 रुपए की चाय
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार प्रत्याशी को चुनाव प्रचार मेंं फुल चाय 10 रुपए और कट चाय के 5 रुपए जोड़े जाएंगे, वहीं पुड़ी सब्जी के एक पैकेट के 35 रुपए जोड़े जाएंगे, वहीं डालडा घी के बने लड्डू 250 रुपए किलो और शुद्ध घी के बने लड्डू 500 रुपए प्रति किलो के मान से जोड़े जाएंगे। इसी प्रकार पानी की बॉटल भी साइज और वजन के अनुसार 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक की जोड़ी जाएगी।

मास्क का भी जुड़ेगा खर्च
कोरोना महामारी के बाद आए चुनाव में पहली बार मास्क का खर्च भी चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा, चुनाव के दौरान अगर मास्क या अन्य संक्रमण बचाव की सामग्रियों का उपयोग होता है, तो उसका खर्च भी जोड़ा जाएगा। जिसमें हेड कवर 100 रुपए, डिस्पोजल मास्क 100 रुपए, एन 95 मास्क के 35 रुपए, 50 एमएल सैनेटाइजर के 7.86 रुपए, हैण्ड ग्लव्स के 39 रुपए, फेस शील्ड के 12.20 रुपए, सैनेटाइजर मशीन के 2500 रुपए और पीपीई किट के 300 रुपए के मान से राशि जोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें : 1 किलो वजन कम करने पर मिलेंगे एक हजार करोड़ रुपए, सांसद ने घटाया 16 किलो वजन

इस प्रकार कोई भी प्रत्याशी अगर तय सीमा से अधिक खर्च करता है, तो चुनाव आयोग द्वारा उस पर कार्रवाई की जा सकती है, ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा नोटिस से लेकर तो चुनाव निरस्त करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए अगर आप भी चुनाव लड़ रहे हैं, तो तय सीमा से अधिक राशि खर्च नहीं करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो