18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के 12 से ज्यादा तिराहे-चौराहों पर हालात खतरनाक, निगम का ध्यान नहीं

चौराहों पर नियम विरुद्ध हैं गैंट्री गेट

2 min read
Google source verification
road

भोपाल। बोर्ड ऑफिस, रोशनपुरा, प्रभात चौराहा जैसे करीब एक दर्जन चौराहों पर मिलीभगत की गैंट्री स्थापित कर दी गई हैं। अब स्थिति ये है कि पीक ऑवर्स में गैंट्री के नीचे 2000 पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) टै्रफिक रुक रहा है। सुबह-शाम ईश्वर न करे आंधी-हवा में गैंट्री ने अपनी जड़ें छोड़ी तो यहां दुर्घटना का खतरा हो सकता है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल मजीद का कहना है कि गैंट्री चौराहों-तिराहों से कम से कम 50 मीटर पहले होना चाहिए, ताकि वाहन चालकों को पहले ही पता चल जाए कि किस दिशा में जाना है। चौराहों पर गैंट्री होने से रास्तों को लेकर गफलत तो रहती ही है, लेन बदल जाने से दुर्घटना की स्थिति भी बनती है।

चौराहों पर गैंट्री की छांव में थम रहा ट्रैफिक

चौराहों और तिराहों पर टै्रफिक थमेगा ही। अभी गर्मी में तो लोग गैंट्री के बोर्ड की छांव में ही गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। ऐसे में गैंट्री के नीचे खड़े ट्रैफिक के लिए ये हमेशा खतरे की घंटी ही है। यदि गैंट्री गिरी तो दिक्कत आएगी ही।

50 मीटर दूर का है नियम, लेकिन यहां मनमानी

-सैरसपाटा चौराहा पर डबल कैंटीलीवर स्थापित
-चूनाभट़्टी कालीमंदिर चौराहा पर
-माता मंदिर ? चौराहा पर डबल कैंटीलीवर
-नूतन कॉलेज हनुमान मंदिर आरएफपी में नहीं
-सुभाष स्कूल चौराहा आरएफपी में नहीं
-बोर्ड ऑफिस चौराहा सिंगल की जगह डबल कैंटीलीवर
-रोशनपुरा चौराहा पर डबल कैंटीलीवर
-गुरुदेव गुप्त चौराहा आरएफपी में नहीं
-रविशंकर नगर चौराहा बिट्टन मार्केट आरएफपी में नहीं
-बांसखेड़ी चौराहा आरएफपी में नहीं
-बघीरा अपार्टमेंट चौराहा आरएफपी में नहीं
-रोहित नगर आरएफपी में नहीं
-मानसरोवर तिराहा आरएफपी में नहीं
-सरगम टॉकीज के सामने आरएफपी में नहीं
-सावरकर सेतु गणेश मंदिर की ओर आरएफपी में नहीं
-चंचल चौराहा पर डबल कैंटीलीवर स्थापित कर दिया
-लालघाटी चौराहा पर फुल विड्थ कैंटीलीवर
-यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री चौराहा पर

ऐसे समझें दिक्कत

बोर्ड ऑफिस- ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यहां सुबह नौ से दस बजे और शाम चार से छह बजे के बीच 2000 पीसीयू ट्रैफिक रहता है।
रोशनपुरा चौराहा- यहां भी 2200 पीसीयू से अधिक ट्रैफिक रहता है और डबल विड्थ गैंट्री स्थापित है। वाहन इसके नीचे ही खड़े होते हैं।
चूनाभट्टी- यहां नहर तिराहे पर पीक अर्वस में 1800 से 2000 पीसीयू ट्रैफिक रहता है।

हम जांच करवा रहे हैं। बाकी गैंट्री की स्थितियों को भी दिखाएंगे और जिस तरह के भी सुरक्षात्मक उपाय हो सकेंगे करेंगे।
-प्रियंकादास, निगमायुक्त