scriptबदल रहा संत हिरदाराम नगर स्टेशन तीसरा प्लेटफार्म भी बना | Sant Hirdaram Nagar station is changing and third platform also become | Patrika News
भोपाल

बदल रहा संत हिरदाराम नगर स्टेशन तीसरा प्लेटफार्म भी बना

भोपाल .लंबे समय तक उपेक्षा का शिकार रहा संत हिरदाराम नगर स्टेशन, जो आने वाले समय पर पूरी तरह बदल जाएगा। अमृत भारत में स्टेशन का काया कल्प किया जाएगा, जिसकी शुरूआत भी हो गई है। तीसरी रेलवे लाइन बिछ चुकी है, तीसरा प्लेटफार्म आकार ले रहा है। माना जा रहा है साल 2024 में स्टेशन की सूरत बदल जाएगी।

भोपालNov 24, 2023 / 08:30 pm

चन्द्र प्रकाश भारती

,

बदल रहा संत हिरदाराम नगर स्टेशन तीसरा प्लेटफार्म भी बना,बदल रहा संत हिरदाराम नगर स्टेशन तीसरा प्लेटफार्म भी बना

रामगंज मंडी से संत हिरदाराम नगर स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम पिछले दो साल से चल रहा है, नई रेल लाइन संतनगर स्टेशन तक आ गई है। रेलवे ट्रैक भी बिछ गया है। यह लाइन भोपाल, निशातपुरा से होकर संतनगर आई है, उपनगर जंक्शन रहेगा। नई लाइन बिछने से ट्रेनों के स्टापेज भी भविष्य में बढ़ने की संभावना है। अमृत भारत योजना में भोपाल मंडल के 11 स्टेशनों में संत हिरदाराम नगरस्टेशन भी शामिल है। स्टेशन का नया लेआउट प्लान जारी कर दिया है।
तीसरा प्लेटफार्म मिलेगा
तीसरा प्लेटफार्म बन रहा तीसरे प्लेटफार्म बनाने का काम तेजी चल रहा है। दूसरे छोर पर प्रबंधक कक्ष, पार्किंग विकास एवं नया प्रतीक्षालय बनाने का काम भी चल रहा है। भविष्य में सीटीओ एवं देवलोक कालोनी के रहवासियों को भी बैरागढ़ बाजार से होते हुए स्टेशन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तीसरे प्लेटफार्म के साथ ही पहले से बने प्लेटफार्म का सुंदरीकरण काम भी किया जा रहा है।
प्लान : सिटी सेंटर के रूप में विकास
60 साल पुरानी स्टेशन बिल्डिंग को तोड़कर नया बनाया जाएगा। स्टेशन का विकास सिटी सेंटर के रूप में करने का प्रस्ताव है। आगमन, प्रस्थान क्षेत्र का विस्तार, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था, समुचित पार्किंग क्षेत्र एवं फुटओवर ब्रिज का विस्तार करने का भी प्रस्ताव है। स्टेशन को ग्रीन एनर्जी से जगमग करने का भी प्रस्ताव है।
कितनी आबादी को लाभ

स्टेशन पर अमृत भारत प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 50 हजार से अधिक आबादी को लाभ होगा। संत हिरदाराम नगर की बड़ी आबादी स्टेशन के दूसरे छोर पर निवास करती है। सीटीओ, देवलोक कालोनी, कैंप नंबर 12, पूजाश्री नगर एवं कैलाशनगर आदि कालोनियों में तेजी से बसाहट बढ़ी है।
माल गोदाम की मांग
संतनगर एक कारोबारी इलाके हैं, यहां से व्यापारियों का आना-जाना लगा रहता है। कई ट्रेनों के स्टॉपेज एवं माल गोदाम की मांग व्यापारी करते रहे हैं। भविष्य में यह सुविधाएं मिलने के बाद माल भी स्टेशन पर आ सकेगा।
बदल रहा स्टेशन
अमृत भारत में संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर सब कुछ बदल जाएगा। शुरूआत हो गई है। प्लेटफार्म बढ़ेंगे, ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ेंगे। यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। नया ले आउट प्लान पहले ही जारी किया जा चुका है।
नितेश लाल, सलाहकार रेल उपभोक्तता सलाहकार समिति

Hindi News/ Bhopal / बदल रहा संत हिरदाराम नगर स्टेशन तीसरा प्लेटफार्म भी बना

ट्रेंडिंग वीडियो