scriptखुशखबरी: अब बैंको से घर बैठे मिलेगी पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा | sbi launches door step service for customers | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी: अब बैंको से घर बैठे मिलेगी पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा

– शुरू की डोर स्टेप सर्विस- घर बैठे मिलेगी बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं

भोपालApr 04, 2020 / 07:28 pm

Ashtha Awasthi

photo6071284054034065916.jpg

BANK

भोपाल। पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर के चलते पीएम मोदी के ऐलान के बाद से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है। इसी बीच देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में उन्होंने अपने ग्राहकों को घर बैठे ही बैंकिंग कार्य करने की छूट दी है।

sbi-atm.jpg

इस दौरन अगर ग्राहकों को नकदी की आपात जरूर होती है, तो बैंक ग्राहकों को घर पर भी नकदी डिलीवर करने को तैयार है। एसबीआई अपने ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। हालांकि बता दें कि पहले यह सुविधा केवल सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग लोगों के लिए थी। बैंकिंग सेवा का लाभ केवल उन्ही ग्राहकों को मिलेगी जिनकी केवाईसी हो चुकी है। इसके अलावा इसका सुविधा का लाभ लेने के लिए अपनी होम ब्रांच में रिक्वेस्ट करनी होगी। जानिए कुछ और जरूरी बातें………

IBPS SBI Clerk admit card 2020

– घर बैठे आप जिन सेवाओं को लाभा उठा सकते हैं उनमें, नकदी देने, नकदी लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं।

– इस सुविधा का लाभ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर लिया जा सकता है।

– ध्यान रहे कि सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर होगा।

– पैसों की निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी।

sbi_job.jpg

– ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक के लिए ये सुविधा नहीं है।

– नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रतिदिन 20,000 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है।

– गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा।

– वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा.

– इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।

– एसबीआई के अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज दे रहे हैं।

Home / Bhopal / खुशखबरी: अब बैंको से घर बैठे मिलेगी पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो