scriptSecond Wave: दूसरी लहर ने दम तोड़ा, 32 जिले ग्रीन जोन में, 6 जिलों में जीरो संक्रमण | second wave of corona in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

Second Wave: दूसरी लहर ने दम तोड़ा, 32 जिले ग्रीन जोन में, 6 जिलों में जीरो संक्रमण

second wave of corona: मध्यप्रदेश में लगातार कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, आधे से ज्यादा प्रदेश ग्रीन जोन में…।

भोपालJun 05, 2021 / 07:25 pm

Manish Gite

second_wave.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने दम तोड़ दिया है। यह लहर लगभग खात्मे की तरफ पहुंच गई है। 32 जिले ग्रीन जोन में पहुंच गए हैं, वहीं 6 जिलों में एक भी कोरोना का केस नहीं आया है। 38 जिले ऐसे हैं जहां 10 से भी कम केस हैं। पूरे प्रदेश में संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: आंधी के साथ होगी भारी बारिश, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

 

मध्यप्रदेश में अब सबसे बड़ी राहत यही है कि दूसरी लहर ने लगभग दम तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में 81812 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 718 नए संक्रमित मिले। यानि 0.87 प्रतिशत संक्रमित मिले। जिन 6 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं आया है, उनमें अलीराजपुर, अशोकनगर, आगर मालवा, भिंड, बुरहानपुर और मंडला शामिल हैं। जबकि 38 जिले ऐसे हैं जहां नए संक्रमितों की संख्या 10 से कम है। इनमें अलीराजपुर जिला कोरोना फ्री घोषित हो सकता है। क्योंकि यहां अब सिर्फ एक एक्टिव केस है।

 

यह भी पढ़ेंः Gold Price Today : सोने के भाव में बदलाव, यहां देखें 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव

यह अब भी यलो जोन

प्रदेश में एक से 5 फीसदी वाले जिलों को यलो जोन में रखा गया है। इनमें सागर, भोपाल, दमोह, अनूपपुर, रतलाम, बैतूल, श्योपुर, मुरैना, धार, ग्वालियर, सीधी, खरगौन, रीवा, जबलपुर, सिवनी, रायसेन, बालाघाट, निवाड़ी, अशोकनगर और इंदौर यलो जोन में शामिल है।

यह ग्रीन जोन वाले जिले

एक पीसदी से कम संक्रमण दर वाले प्रदेश में 32 जिले हो गए हैं। इनमें नरसिंहपुर, छतरपुर, सतना, गुना, बड़वानी, छिंदवाड़ा, कटनी, हरदा, शाजापुर, डिंडोरी, सिंगरौली, मंडला, झाबुआ, भिंड, आगर-मालवा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, दतिया, उमरिया, टीकमगढ़, अलीराजपुर, पन्ना, विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, शहडोल, शिवपुरी, होशंगाबाद, सीहोर, नीमच और होशंगाबाद को ग्रीन जोन में शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ेंः आमने सामने जूडा और सरकार : हड़ताली डॉक्टरों को हॉस्टल खाली करने के आदेश, जूडा ने दिया बड़ा जवाब

 

दूसरी लहर में 16 डाक्टरों की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक देश में 646 डाक्टरों की मौत दूसरी लहर के दौरान हुई है। इनमें मध्यप्रदेश में 16 डाक्टरों ने दम तोड़ा है। जबकि दिल्ली में सबसे ज्यादा 109 डाक्टरों ने दम तोड़ा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814skq

Home / Bhopal / Second Wave: दूसरी लहर ने दम तोड़ा, 32 जिले ग्रीन जोन में, 6 जिलों में जीरो संक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो