scriptकिसानों को नहीं मिल रही मूंग की कीमत, 100 रुपए की और गिरावट, जानिए कब तक गिरेंगे दाम | Slowdown in the price of moong in MP | Patrika News
भोपाल

किसानों को नहीं मिल रही मूंग की कीमत, 100 रुपए की और गिरावट, जानिए कब तक गिरेंगे दाम

समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नहीं होने से मूंग के भाव में मंदी, किसानों को जबर्दस्त नुकसान
 

भोपालMay 26, 2022 / 09:25 pm

deepak deewan

moong_kisan.png

किसानों को जबर्दस्त नुकसान

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार मूंग उत्पादक परेशान हैं. मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। तंगी के दौर से गुजर रहे किसान मंडियों में कम दाम में मूंग बेचने को मजबूर हैं. दिक्कत यह है कि मूंग की कीमतों में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है। इसमें सुधार आने की भी अभी कोई संभावना नहीं दिख रही.

मूंग के दाम नीचे में 6050 और ऊपर में 6150 रुपये प्रति क्विंटल ही रह गए- प्रदेश की प्रमुख मंडियों में मूंग औसतन 100 रुपये और टूटी. मूंग के दाम नीचे में 6050 और ऊपर में 6150 रुपये प्रति क्विंटल ही रह गए हैं। इसके कारण मूंग दाल के दाम भी गिर रहे हैं. मूंग दाल भी करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई। व्यापारियों का साफतौर पर कहना है कि मूंग का भविष्य मप्र सरकार की खरीदी पर ही निर्भर करेगा।

केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा है लेकिन अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं आने के कारण राज्य सरकार मजबूर- इधर सरकार का कहना है कि हम मूंग खरीदने के लिए तैयार हैं. इसके लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा है लेकिन अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं आने के कारण राज्य सरकार मजबूर है. नाफेड द्वारा टेंडर बिक्री के कारण भी मूंग में गिरावट है. खास बात यह है कि बाजार में ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक को देखते हुए फिलहाल इसमें तेजी जरा भी नजर नहीं आ रही है।

मंडियों में अन्य दलहनों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही-मंडियों में अन्य दलहनों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. मसूर में भी पर्याप्त उठाव नहीं है। इससे भोपाल और इंदौर में मसूर के दाम टूट रहे हैं। मसूर के दाम घटकर 6750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। चने के दाम भी टूटने लगे हैं। हालांकि उड़द-तुवर के भाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं है।

मूंग के दाम: प्रति क्विंटल
मूंग बेस्ट 6050-6150
एवरेज 5500-5800
मूंग दाल 7950-8050
बेस्ट 8150-8250
मूंग मोगर 8600-8700
बेस्ट 8800-8900

Home / Bhopal / किसानों को नहीं मिल रही मूंग की कीमत, 100 रुपए की और गिरावट, जानिए कब तक गिरेंगे दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो