scriptसोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव | today gold price silver price: Date 11 november 2019 | Patrika News
भोपाल

सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव

चांदी और सोने की कीमतों में आ रही गिरावट

भोपालNov 10, 2019 / 04:22 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

gold_rate.jpg

भोपाल/ वैश्विक सराफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से मंदी देखी जा रही। जिसका प्रभाव स्थानीय सराफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा। चांदी और सोना दोनों धातुओं की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्थानीय सराफा बाजार के अनुसार आज भोपाल में 22 कैरेट सोना 37 हजार 250 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोना 39 हजार 110 रुपए रहा।

चांदी के भाव में 400 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के बाद आज चांदी 47 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम है। बाजार व्यापारियों का कहना है कि हाजिर बाजार में लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग में गिरावट के कारण मुख्य रूप से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है।

भोपाल में सोने की दर gold Price Today

वजन____22 कैरेट सोना____24 कैरेट सोना
1 ग्राम____3,725.00 रुपए____3,911.00 रुपए
2 ग्राम____7,450.00 रुपए____7,822.00 रुपए
4 ग्राम____14,900.00 रुपए____15,644.00 रुपए
8 ग्राम____29,800.00 रुपए____31,288.00 रुपए
10 ग्राम____37,250.00 रुपए____39,110.00 रुपए

भोपाल में चांदी की दर Bhopal silver Price

Weight____Silver
1 Gram____INR 47
5 Grams____INR 236
25 Grams____INR 1,180
50 Grams____INR 2,360
1 Kilogram____INR 47,200

सोना-चांदी के भाव अलग-अलग

सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना जिस कीमत पर सोना खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सराफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये भाव अन्तरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा होता है।

इसके साथ ही सोना और चांदी की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है। इसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं। वहीं दाम पूरे दिन चलते हैं। यहीं वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

फायदे का सौदा नहीं सोना

सोने में निवेश अब एक फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है।

शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।

Home / Bhopal / सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो