script10 घंटे तक बंद रहेगा ये रास्ता, घर से निकलने से पहले जान लें बदला रूट | Traffic will be diverted due to Home Minister Amit Shah visit | Patrika News
भोपाल

10 घंटे तक बंद रहेगा ये रास्ता, घर से निकलने से पहले जान लें बदला रूट

शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह…दौरे को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव…

भोपालApr 21, 2022 / 09:12 pm

Shailendra Sharma

traffic.jpg

भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार को भोपाल दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर शहर भर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसके तहत शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक महात्मा गांधी चौराहा से लेकर अवधपुरी तक आम ट्रैफिक बंद रहेगा। साथ ही दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय के आसपास ट्रैफिक बंद रहेगा।

 

ट्रैफिक डायवर्ट
– पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आज सकेंगे।

– अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका या वीर सावरकर पुल से 10 नंबर मार्केट की ओर आ सकेंगे।

– अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एनक्लेव, ओम ऑटो होंडा गली के सामने साकेत नगर एम्स होकर ट्रैफिक चलाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

बढ़ रहा बिजली संकट ! सीएम शिवराज के भाषण के बीच गुल हुई बत्ती




इस रूट से चलेंगी यात्री बासें
– इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड तक आ सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओ नहीं जा सकेंगी।

– गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर जा सकेंगी।

– होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी तक ही आ सकेंगी।

– सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, पीपुल्स मॉल, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड तक या इंदौर की ओर जा सकेंगी।

 

परेशानी होने पर इस नंबर पर करें संपर्क
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक संबंधित किसी तरह की परेशानी को लेकर जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्प लाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर कॉल किया जा सकता है।

Home / Bhopal / 10 घंटे तक बंद रहेगा ये रास्ता, घर से निकलने से पहले जान लें बदला रूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो