scriptकोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता लाने प्रशासन ने की अनूठी पहल | Unique idea of administration to bring awareness to Corona Vaccination | Patrika News
भोपाल

कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता लाने प्रशासन ने की अनूठी पहल

‘टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे,लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे’..इस तरह के स्लोगन से बढ़ाई जा रही जागरुकता..

भोपालJun 05, 2021 / 11:09 pm

Shailendra Sharma

shayari1.png

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी भी कई ग्रामीण इलाकों में अफवाह फैली हुई है और जागरुकता के अभाव में लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। ऐसे में अब भोपाल जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता लाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। वाहनों के पीछे लिखी जाने वाली शायरी में बदलाव कर वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता फैलाने का पहल जिला प्रशासन ने की है और इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बार बाला के साथ आरक्षक और इनामी बदमाश के ठुमके, वीडियो वायरल

shayari2.png

शायरी से बदलाव की बयार का अनूठा प्रयास
अभी तक ट्रकों और बड़े वाहनों के पीछे लिखा रहता था कि देखो मगर प्यार से, कोरोना काल में अब ये कहावत थोड़ी बड़ी हो गई है। देखा मगर प्यार से, कोरोना भागता है वैक्सीन की मार से। छोड़ो अफवाहें लगवाओ वैक्सीन, भागेगा कोरोना, जिंदगी होगी हसीन। कुछ इस तरह के स्लोगन भोपाल जिला प्रशासन की ओर से हुजूर तहसील, आउटर क्षेत्र, बायपास से सटी आबादी, पंचायतों और बैरसिया क्षेत्र में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए ट्रकों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों, ऑटो पर कुछ लिखवाए जा रहे हैं। । एसडीएम हुजूर आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में वाहनों पर, ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर, ऑटो पर ट्रकों पर वैक्सीन को लेकर स्लोगन लिखे गए। जिसमें बताया गया है कि अफवाहों को छोड़ो और वैक्सीन पर ध्यान दो, इसी से कोरोना भागेगा। जिला प्रशासन और एक एनजीओ की तरफ से तैयार किए गए इन स्लोगन का उद्देश्य लोगों में वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करना है। ट्रकों पर कोरोना शायरी के रूप में इनको लिखा गया है। ताकि जहां-जहां ये स्लोगन लिखे वाहन पहुंचे वहां तक लोगों में जागरुकता फैलाई जा सके।

ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट : रात डेढ़ बजे होटल पर पुलिस का छापा, 6 युवतियां और 6 युवक पकड़ाए

shayari3.png

पहले स्टीकर लगाने का आइडिया था
हूजूर तहसील के एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले वाहनों पर स्टीकर चस्पा करने की प्लानिंग की गई, लेकिन बाद में लगा कि वो ज्यादा प्रभावी नहीं रहेगा। इसके बाद ही इस तरह से वाहनों के पीछे लिखवाया गया। ऐसे लेखों से लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए ये जरूरी है।

ये भी पढ़ें- World Environment Day 2021: अब पेड़ लगाओगे तभी मिलेगी घर या बिल्डिंग बनाने की परमीशन

shayari4.png

इस तरह के स्लोगन लिखवाए-
-“देखो मगर प्यार से…कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से”
– “मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना”
– “हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा..टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा”
– “टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे”
– “यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज, तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज”
– “टीका नहीं लगवाने से यमराज बहुत खुश होता है।”
– “चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल..वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल”
– “बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला..अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला”
– “कोरोना से सावधानी हटी, तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी”
– “मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है..कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।”

देखें वीडियो- आरक्षक और इनामी बदमाश ने युवती के साथ लगाए अश्लील ठुमके

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81rqxw

Home / Bhopal / कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता लाने प्रशासन ने की अनूठी पहल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो