
vat savitri vrat puja vidhi
Vat Savitri Vrat 2024: पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत छह जून को रखा जाएगा। सुहागिन महिलाएं इस दिन वटवृक्ष की पूजन (Vat Savitri Vrat) कर पति की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि इस दिन व्रत रखकर सुहागिनें वट वृक्ष की पूजा लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने के साथ ही हर तरह के कलह और संतापों का नाश करने वाली मानी जाती है।
इस त्योहार को लेकर ये मान्यता है कि इस व्रत को रखने से परिवार के लोगों को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। बहुत से लोग ये भी मानते हैं कि इस व्रत का महत्व करवा चौथ के व्रत जितना होता है।
वट सावित्री की पूजा करने के लिए वैवाहित महिलाएं सुबह उठकर स्नान कर लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें। फिर शृंगार करके तैयार हो जाएं। भोग प्रसाद के लिए सात्विक भोजन बना लें साथ ही सभी पूजन सामग्री को एक स्थान पर एकत्रित कर थाली सजा लें। किसी वट वृक्ष की जड़ में जल अर्पित करने के बाद पुष्प, अक्षत, फूल, भीगा चना, गुड़ व मिठाई चढ़ाएं।फिर पेड़ के चारों ओर 7 बार परिक्रमा करें।
● वट सावित्री वृत के एक दिन पहले महिलाएं नये कपड़े पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं।
● महिलाएं हाथ में मेहेंदी रचाती हैं और उपवास रखकर पांच तरह के फल-पकवान आदि से बलिया भरती हैं।
● वटवृक्ष के पेड़ में कच्चा धागा लपेटकर पांच बार परिक्रमा करती हैं और वटवृक्ष को जल देने के बाद गले में कच्चा धागा पहनती हैं।
अमावस्या तिथि पांच जून को शाम छह बजकर 24 मिनट पर शुरू हो रही है। तिथि का समापन छह जून को दोपहर चार बजकर 37 मिनट पर होगा। वट सावित्री व्रत छह जून गुरुवार के दिन किया जाएगा। वहीं इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर होगा।
Published on:
04 Jun 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
