scriptफुटकर में सब्जी खरीदने वालों पर महंगाई की मार, मई-जून में अचानक बढेंगे रेट, देखें लिस्ट | Vegetable prices will increase suddenly in May-June, see list | Patrika News
भोपाल

फुटकर में सब्जी खरीदने वालों पर महंगाई की मार, मई-जून में अचानक बढेंगे रेट, देखें लिस्ट

महंगाई की मार: थोक में आवक भरपूर, लेकिन फुटकर में मनमानी…..

भोपालApr 29, 2024 / 10:22 am

Ashtha Awasthi

Vegetable prices
अप्रेल में मौसम के उतार चढ़ाव के बावजूद तेज गर्मी पड़ रही है। मई-जून तक यह चरम पर होगी। इसका असर हरी सब्जियों पर पड़ रहा है। बाजार में थोक सब्जियों की आवक तो है लेकिन क्वालिटी में गिरावट आयी है। साथ ही सब्जियां महंगी हैं। खुदरा में ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।

रकबा बढ़ा, राहत नहीं

प्रदेश में सब्जियों का रकबा बढ़ा है लेकिन महंगाई से राहत नहीं है। थोक कारोबारी मो. इमरान का कहना है कि अभी उठाव कमजोर है। थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के अध्यक्ष मो. नसीम ने बताया ेिक भोपाल के आसपास के किसान हरी सब्जियां उगा रहे हैं लेकिन गर्मियों में ज्यादा लागत से राहत की उम्मीद कम है।

यहां से सब्जियों की आवक

थोक मंडी में इंदौर, छिंदवाड़ा, देवास, धामनोद, बड़वानी लाइन से भारी मात्रा में हरी सब्जियां आ रही है। हालांकि, गर्मी के कारण सब्जियों की तासीर जल्दी खराब हो रही है। इसका फायदा रिटेल सब्जी विक्रेता उठा रहे हैं।

सब्जी थोक भाव फुटकर भाव

गिलकी 15/25 40/80
टमाटर 15/20 30/40
आलू 20/22 25/30
प्याज 12/15 18/25
फूल गोभी 20/25 40/60
करेला 20/22 40/60
पत्ता गोभी 10/15 30/40
बेगन 8/10 30/40
हरी मिर्च 25/30 60/80
टिंडा 15/20 40/60
खीरा 10/12 30/40
लौकी 7/8 30/40
अरबी 30/32 60/80
हरा धनिया 20/25 60/80
अदरक 90/95 180/200
तरबूज 8/9 20/25

Home / Bhopal / फुटकर में सब्जी खरीदने वालों पर महंगाई की मार, मई-जून में अचानक बढेंगे रेट, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो