25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे से मकान में बीता है विराट कोहली का बचपन, जानिये उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

विराट कोहली का बचपन छोटे से शहर में स्थित एक छोटे से मकान में बीता है.

2 min read
Google source verification
छोटे से मकान में बीता है विराट कोहली का बचपन, जानिये उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

छोटे से मकान में बीता है विराट कोहली का बचपन, जानिये उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

भोपाल. भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली का आज बर्थडे है। 34 साल के विराट कोहली का बचपन मध्यप्रदेश के छोटे से शहर कटनी में स्थित एक छोटे से मकान में बीता है, उनके पिता भी यहीं के एक स्कूल में पढ़ते थे, इस कारण जब भी विराट कोहली की बात आती है, तो कटनी के लोगों की यादें ताजा हो जाती है, वे भी उन्हें याद करके गर्व महसूस करते हैं। बाद में वे दिल्ली शिफ्ट हो गए थे, लेकिन गर्मी की छुट्टियां बीताने यहीं आते थे।

यदि आप अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ( indian cricket team ) के कप्तान ( captain ) विराट कोहली को पूरी तरह से दिल्ली वाला समझते हैं तो आप थोड़े से गलत भी हो सकते हैं। विराट कोहली का भले ही दिल्ली में काफी समय बीता हो मगर उनका परिवार और पैतृक मकान मध्यप्रदेश में है। यहां विराट कोहली का बचपन बीता है।

कटनी का नाम सुनकर खुश हो जाते हैं विराट
जिस व्यक्ति का बचपन जहां बीता हो उसे वह जगह सबसे अच्छी लगती है, चूंकि विराट का बचपन कटनी में बीता है, ऐसे में जब भी कटनी से जुड़ी कोई बात होती है तो विराट भी खुश हो जाते हैं, हालांकि अब वे व्यस्त हो गए हैं, लेकिन जब भी उनकी चाचा के परिवार में बात होती है, तो वे खुश हो जाते हैं।

कटनी में बस गए थे विराट के दादा

देश के विभाजन के समय विराट के दादा कटनी में बस गए थे। उनके पिता प्रेम कोहली भी कटनी के गुलाबचंद स्कूल में पढ़ते थे। मध्यप्रदेश के कटनी में ही पिता प्रेम कोहली का जीवनयापन हुआ। यह भी बताया जाता है कि विराट कोहली ( Virat Kohli ) का बचपन भी कटनी में बीता है। वे अक्सर अपने पुश्तैनी मकान पर छुट्टियां मनाने आते थे।

विराट के पिता कटनी से ही बेहतर जीवन यापन के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गए थे, जहां उन्होंने अपना कारोबार बढ़ाया। उसी दौरान दिल्ली में विराट का जन्म ( 5 November 1988 ) को हुआ था। उत्तम नगर और विकासपुरी की गलियों में विराट का बचपन बीता था। बताया जाता है कि 2006 में पिता के देहांत के बाद विराट के भाई ने उनका कारोबार संभाला और विराट डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने लगे थे।

आज भी कोहली परिवार का पुश्तैनी मकान
कटनी में विराट के पिता और दादा-दादी के साथ रहते थे। अब वहां विराट के चाचा-चाजी रहते हैं। यहां आज भी कोहली परिवार का पुश्तैनी मकान है। विराट अपने चचेरे भाई के निधन के कारण 13 साल पहले कटनी आए थे। विराट की चाची आशा कोहली कटनी की महापौर रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक से नहीं निकल पाई एंबुलेंस, जाम के बीच हुआ बच्चे का जन्म

जानिये विराट के परिवार में बारे में खास
विराट के पापा दो दशक नैरोबी में रह चुके हैं। अब दिल्ली में उनका एक स्कूल है। जिसे अब विराट के बड़े भाई विकास संभालते हैं। विराट से बड़ी सिस्टर का विवाह हो चुका है। न्यूजीलैंड में क्रिकेट मैच के कारण विराट अपनी ही बहन की शादी में नहीं जा पाए थे। विराट अब गुरुग्राम में रहते हैं।