scriptगेहूं में जोरदार उछाल, 700 रुपए बढ़े दाम, मालामाल हुए किसान | Wheat price increased by Rs 700 in MP | Patrika News
भोपाल

गेहूं में जोरदार उछाल, 700 रुपए बढ़े दाम, मालामाल हुए किसान

कृषि बाजार में उतार-चढ़ाव: मंडियों में भरपूर पहुंच रही सोयाबीन, गेहूं और पुराने चने की उपज, धनिया का भाव भी कम हुआ

भोपालNov 28, 2022 / 03:25 pm

deepak deewan

gehu_rajgarh.png

700 रुपए बढ़े दाम

ब्यावरा. कृषि बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्थिति यह है कि कुछ ही दिनों के अंतराल में उपज के भाव में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्वाधिक बदलाव गेहूं, धनिया, सोयाबीन के भाव में देखने को मिल रही है। रबी के सीजन में गेहूं के भाव में तेजी आई है। इसके भाव 2500 रूपए प्रति क्विंटल से ज्यादा हो चुके हैं। इस प्रकार महज 7 माह में ही गेहूं के दाम 700 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं.

अमूमन इस समय गेहूं आता नहीं है, अप्रैल-मई के दौरान गेहूं की बाजार में बिकने पहुंचता है। वहीं, बंपर पैदावार वाली सोयाबीन के भाव बीते सप्ताह से 5500 पर थम गए हैं जिससे किसान असमंजस में हैं। जो किसान उपज रोककर बैठे हैं उन्हें बेहतर भाव उपज के नहीं मिल पा रहे हैं, यानि जिस हिसाब से उत्पादन हुआ है उस हिसाब से मार्केट की डिमांड बदल गई। सोयाबीन ज्यादा है तो डिमांड सीमित हो गई, जिससे भाव स्थिर हो गए। बता दें कि बोवनी के दौरान यही सोयाबीन 10 हजार के आस-पास मिली थी। शासन ने तो इसकी रेट 10, 700 रुपए प्रति क्विंटल तय की थी लेकिन वही सोयाबीन अब पांच से साढ़े पांच हजार के बीच थमी हुई है।

यही हाल अन्य उपज के भी हैं। समर्थन मूल्य की रेट से भी नीचे पहुंच चुके गेहूं के भाव भी सीमित हो गए थे, किसान बेचना तक पसंद नहीं कर रहे थे। उसी गेहूं के भाव में अब अचानक से बढ़ोतरी हुई है। 1800 से 1900 में बिकने वाला गेहूं अब 2500 के पार पहुंच चुका है। यह सब तब हो रहा है जब किसानों के पास गेहूं की उपज उस मात्रा में शेष रही ही नहीं है। ऐसे में बढ़ी हुई दरों का लाभ सिर्फ उन्हीं बिचोलियों और व्यापारियों को मिलेगा या बड़े किसानों को मिलेगा जिनके पास इस समय पर्याप्त गेहूं हैं। गेहूं के दाम बढ़ने से बड़े किसान तो मालामाल हो रहे हैं.

रंगीन धनिया से मार्केट में बहार की उम्मीद
इस बार पर्याप्त पानी होने और मौसम की अनुकूलता को देखते हुए किसानों ने धनिए की बोवनी में रुचि दिखाई है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि रंगीन और कलरदार धनिया मार्केट में बहार लेकर आएगा। दिसंबर-जनवरी में बोया जाने वाला धनिया अप्रैल-मई तक कलरफुल धनिया होता है। इसका भाव 15 से 20 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक रहने की संभावना मानी जाती है। इससे किसानों को काफी फायदा होता है। हालांकि इस बीच अच्छे मौसम और सामान्य ठंड की उम्मीद किसान करते हैं।

कृषि मंडी, ब्यावरा के गल्ला व्यापारी संजय गुप्ता बताते हैं कि यह दौर बाजार में उतार-चढ़ाव का है। कब किस उपज के भाव ज्यादा बढ़ जाएं कहा नहीं जा सकता। फिलहाल गेहूं में तेजी है, अन्य उपज के भाव स्थिर जैसे है। लेकिन बीते दिनों से मार्केट के उतार-चढ़ाव के कारण यह तय नहीं हो रहा है कि भाव कैसे क्या रहेंगे, इसलिए कभी भी कुछ भी हो सकता है।

प्रमुख उपज के भाव
सोयाबीन 3600-5500
गेहूं 2180-2570
धनिया 7570-10260
चना 3780-4200
मसूर 5500-6500
सरसों 5345-5900
मक्का 1740-2090
ज्वार 1150-1400
(स्त्रोत : ब्यावरा कृषि उपज मंडी)

Home / Bhopal / गेहूं में जोरदार उछाल, 700 रुपए बढ़े दाम, मालामाल हुए किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो