26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भोज एयरपोर्ट पर वाइ-फाइ हॉटस्पॉट सेवा शुरू, अब यात्रियों को मिलेगी यह सहूलियत

इस सेवा (wi-fi hotspot service) के जरिए राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport Bhopal) से विभिन्न शहरों की ओर आने-जाने वाले यात्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। (wi-fi hotspot service) यात्रियों को अच्छी स्पीड भी मिल सकेगी।

2 min read
Google source verification
raja_bhoj_airport.jpg

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport Bhopal) पर यात्रियों को अब वाइ-फाइ सुविधा का लाभ मिल सकेगा। पीएम वाइ-फाइ एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना (wi-fi hotspot service) के अंतर्गत 3 वाइ-फाइ हॉट स्पॉट का शुभारंभ एयरपोर्ट पर कर दिया गया है।

ट्रायल के तौर पर शुरू की है सेवा
वरिष्ठ उपमहानिदेशक दूरसंचार विभाग भोपाल उमा शंकर पाण्डेय ने एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport Bhopal) डायरेक्टर रामजी अवस्थी की मौजूदगी में इस सेवा (wi-fi hotspot service) का शुभारंभ किया। फिलहाल इस सुविधा को एक ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इस सेवा (wi-fi hotspot service) के जरिए राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport Bhopal) से विभिन्न शहरों की ओर आने-जाने वाले यात्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। (wi-fi hotspot service) यात्रियों को अच्छी स्पीड भी मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म, प्लॉट खरीदने के नाम पर 14 लाख लेकर फरार

ये भी पढ़ें:महंगाई पर प्रदेश के ये मंत्री बोले कुछ ऐसा कि हो गए वायरल, आप भी सुनिए मंत्री जी के बड़े बोल

ये भी पढ़ें: रिश्तेदारों ने खोली मंत्री की पोल, ठेकेदार ने दीपावली पर गिफ्ट की है हाईटेक सीक्रेट तिजोरी

ये भी पढ़ें:Barkatulla University में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, पेपर था गलत और स्टूडेंट्स को कर दिया फेल

ये भी पढ़ें: स्कूल बंक कर इंदौर घूमने गई नाबालिग लड़कियों ने खाया जहर, दो की मौत

पूरे देश में सार्वजनिक वाई-फाई एक्सेस पॉइंट्स
यह सेवा (Raja Bhoj Airport Bhopal) पीएम वाणी हॉट स्पॉट मेसर्स डाटा एअर (wi-fi hotspot service) द्वारा संचालित है। पीएम वाणी फ्रेमवर्क (wi-fi hotspot service) का मूल उद्देश्य पूरे देश में इंटरनेट सुविधा के प्रसार के लिए सार्वजनिक वाई-फाई एक्सेस पॉइंट्स को स्थापित करना है। इससे सर्वव्यापी, सर्वसुलभ एवं सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड सेवा (wi-fi hotspot service) मिल सकेगी। एयरपोर्ट पर पहले से भी यह (wi-fi hotspot service) सुविधा थी लेकिन, नई सुविधा मिलने से यात्रियों को अच्छा नेटवर्क मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Shri Mahakal Lok भीड़ प्रबंधन का रोल मॉडल बनेगा श्री महाकाल लोक, हर साल तीन करोड़ पर्यटक आएंगे घूमने

अब युवाओं को मिलेगा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन, सरकार देगी गारंटी, देखें वीडियो