भुवनेश्वरPublished: Sep 11, 2020 05:09:05 pm
Prateek Saini
भारत में धूम—धाम से बनाए जाने वाले हर त्योहार की रौनक भी फीकी होती जा रही है (Odisha Durga Puja 2020 Special Guidelines Issued) (Odisha News) (Bhubaneswar News) (Odisha Coronavirus Case)
भुवनेश्वर: Coronavirus की महामारी ने शायद ऐसी ही कोई चीज होगी जिसे प्रभावित नहीं किया होगा। पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। साथ ही साथ भारत में धूम—धाम से बनाए जाने वाले हर त्योहार की रौनक भी फीकी होती जा रही है। मुख्य तौर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, गुजरात समेत पूरे देश में बनाई जाने वाली दुर्गा पूजा को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। ओडिशा सरकार ने एहतियात बरतते हुए केवल बतौर औपचारिकता पूजा पंडाल लगाते हुए उत्सव बनाने को कहा है।