scriptकिसानों के हिस्से के 170 करोड़ रुपये डकार गए लोग, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन | Odisha News: Big Scam In Odisha Kalia Scheme | Patrika News
भुवनेश्वर

किसानों के हिस्से के 170 करोड़ रुपये डकार गए लोग, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Big Scam: किसानों की आय बढाने के लिए चलाई गई थी (Kalia Yojna) कालिया योजना (Kalia Scheme), (Odisha News) यह ख़बर सामने आने के बाद (Naveen Patnaik) ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने बड़ा एक्शन लिया है।

भुवनेश्वरSep 18, 2019 / 08:24 pm

Prateek

Big Scam

किसानों के हिस्से के 170 करोड़ रुपये डकार गए लोग, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

भुवनेश्वर,महेश शर्मा: ओडिशा में किसानों के हिस्से के करोडों रूपए फर्जी कागजातों के जरिए लोग डकार गए और किसी को कानों कान ख़बर तक नहीं हुई। जब लाभार्थियों का सत्यापन किया गया तो ऐसे लोगों की बड़ी संख्या निकल कर सामने आई जो योजना का लाभ पाने के लिए अपात्र थे फिर भी आवेदन करके पैसे लें चुके हैं।


किसानों को 5 हजार प्रति माह

दरअसल किसानों के लिए ओडिशा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले नवीन पटनायक सरकार ‘कालिया’ कृषक एसिस्टेंस एंड लाइवलीहुड इनकम ऑगमेंटेशन योजना लेकर आई थी। इसके तहत लघु व सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने उन्हें प्रति माह 5000 रूपए देने की योजना बनाई थी।


यहां जमा कराना होगा पैसा…

जब लाभार्थियों का सत्यापन किया गया तो 3.41 लोग ऐसे मिले जो योजना की शर्तों पर खरे नहीं उतरते थे पर फर्जी तरीके से योजना का 170 करोड़ रुपया डकार गए। सरकार ने इन्हें चेतावनी देते हुए यथा शीघ्र रूपए लौटाने को कहा है। यह लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 38474500232 आईएफएससी कोड 561100010236 में रुपये जमा करवा सकते हैं।


‘कालिया’ योजना में लाभ

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अरुण कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि धांधली कर कालिया योजना के तहत लाभ पाने वालों में 20 हजार सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके वेतन, पेंशन से यह राशि काटी जाएगी। 9 हजार नाबालिग भी लाभ लेने में पीछे नहीं रहे। इसके अलावा 12 हजार बड़े किसान हैं। ये बड़े ‘कालिया’ योजना के पात्र नहीं हैं। नाबालिगों को मिली राशि की वसूली के लिए उनके परिवार प्रमुखों से कहा गया है। इन्हें किस्तों में रकम अदायगी की छूट दी गई है।

 

इतने किसानों को मिला है फायदा

नवीन पटनायक सरकार ने योजना के तहत 51.05 लाख छोटे, सीमांत, खेतिहर किसान व कृषि मजदूर को आर्थिक सहायता दी है। इनमें 36.34 लाख छोटे और सीमांत किसानों व 14.70 लाख खेतिहर मजदूर शामिल है। इन्हें प्रति माह पांच हजार की सौगात सरकार द्धार दी गई है। मंत्री का कहना है कि पात्र किसान अभी भी ‘कालिया’ की वेबसाइट पर पूरे कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं।

‘कालिया’ पर एक नजर

‘3,41000 अपात्र लोग लाभ पा गए’ (20,000 सरकारी कर्मचारी व पेंशनभोगी, 9,000 नाबालिग पैसा पा गए, 12,000 बड़े किसान रकम डकार गए*

‘40,21,113 मिले आवेदन खारिज करने या फिर अपडेट के योग्य’

Home / Bhubaneswar / किसानों के हिस्से के 170 करोड़ रुपये डकार गए लोग, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो