बिग ब्रेकिंग: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन को दिया बड़ा झटका , नहीं किया समर्थन का ऐलान
गठबंधन प्रत्याशी के छूटे पसीने, भाजपा को हो सकता है फायदा

बिजनौर। नूरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रत्यशियों द्वारा नामांकन भरे जा चुके हैं और अंतिम तिथि भी खत्म हो चुकी है। वहीं 14 मई को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद सभी दल के नेता मतदाता को लुभाने के लिये चुनावी रैलियां करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस सीट पर सपा-रालोद गठबंधन से सपा प्रत्याशी नईमुल हसन चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें-अब अखिलेश यादव के साथी जयंत चौधरी ने भी दिया मुलायम और शिवपाल को बड़ा झटका
जबकि इस गठबंधन में अभी तक बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकताओं और नेताओं को चुनाव लड़ाने के लिये कोई भी आदेश नहीं दिए हैं। उपचुनाव में पहले से ही बसपा चुनाव नहीं लड़ती है, लेकिन हाल फिलहाल में हुए गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव में बसपा सुप्रीमो ने अपने कार्यकर्ताओं को सपा प्रत्याशी के सपोर्ट में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश देते हुए जनता से भी वोट देने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें-VIDEO: एक सांप को मारा तो निकले दो-तीन, उनको भी मार डाला तो फिर जो हुआ, उससे कांप गई सबकी रूह
इस अपील के बाद गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने भाजपा को करारी शिकस्त दी थी। अब नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर से सपा और रालोद का गठबंधन हो गया है। इस सीट को लेकर बसपा के बिजनौर जिला अध्यक्ष अखलेश कुमार ने पत्रिका संवाददाता रोहित त्रिपाठी को बताचीत में बताया कि गठबंधन प्रत्यशी को चुनाव लड़ाने को लेकर अभी तक जनपद के बसपा नेताओं को कोई भी आदेश बसपा सुप्रीमो से नहीं मिला है।
यह भी देखें-एक सांप को मारा तो निकले 400 सांप और फिर...
जैसे ही बसपा हाईकमान से हमें आदेश मिलेगा वैसा पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती इसलिए पार्टी की तरफ से जनपद में इस उपचुनाव में किसी भी प्रत्यशी को कोई टिकट नहीं दिया गया है। बसपा सुप्रीमो का जो आदेश होगा उसी के मुताबिक पार्टी के पदाधिकारी काम करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Bijnor News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज