scriptVideo: शादी से लौट रहे 5 दोस्त कार समेत गंगनहर में गिरे, एक को सुरक्षित निकाला, 5 घंटे से 4 की तलाश जारी | Four youth drowned in GangNahar with car in bijnor | Patrika News
बिजनोर

Video: शादी से लौट रहे 5 दोस्त कार समेत गंगनहर में गिरे, एक को सुरक्षित निकाला, 5 घंटे से 4 की तलाश जारी

Highlights- बिजनौर जिले के थाना मंडावली क्षेत्र स्थित चंदक हेड के पूर्वी गंग नहर की घटना- दोस्त की शादी में शरीक होकर देहरादून से लौट रहे थे सभी युवक- प्रशासन की टीम ने एक युवक को सुरक्षित निकाला

बिजनोरNov 17, 2019 / 10:34 am

lokesh verma

bijnor.jpg
बिजनौर. शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार टवेरा कार रविवार सुबह करीब 5:30 बजे अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में पांच युवक सवार थे, जिनमें से एक युवक को प्रशासन ने रस्सी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं अन्य चार युवकों की तलाश प्रशासन द्वारा तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें
यूपी:

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में पुलिस ने हिन्दू संगठन के नेता समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

दरअसल, यह घटना बिजनौर जिले के थाना मंडावली क्षेत्र स्थित चंदक हेड के पूर्वी गंग नहर की है। जहां दिन निकलते ही सुबह 5:30 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू चलाकर एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
कार सवार पौड़ी निवासी युवक रोहित ने बताया कि कार में उस समेत पांच दोस्त सवार थे, जो देहरादून में एक शादी समारोह में गए थे। सुबह वह कार से पौड़ी लौट रहे थे। इसी बीच मंडावली थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। उसका दावा है कि कार चालक समेत अभी भी सभी दोस्त कार में ही है। हालांकि प्रशासन ने किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि प्रशासन की पूरी टीम ने कार समेत गंग नहर में गिरे पांचों युवकों में से एक युवक रोहित को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं अन्य चारों की तलाश में प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Home / Bijnor / Video: शादी से लौट रहे 5 दोस्त कार समेत गंगनहर में गिरे, एक को सुरक्षित निकाला, 5 घंटे से 4 की तलाश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो