scriptसावधान रहें, झांसे में न आएं…इस शख्स ने ऐसे गवां दिए 13 लाख से ज्यादा रुपए | Be Careful, Don't Fall In Trap...This Person Lost More Than 13 Lakhs | Patrika News
बीकानेर

सावधान रहें, झांसे में न आएं…इस शख्स ने ऐसे गवां दिए 13 लाख से ज्यादा रुपए

पीड़ित ने बताया कि उसके साथ आईपीओ लॉचिंग व शेयर मार्केट नाम पर धोखाधड़ी कर 13 लाख 37 हजार 570 रुपए ठग लिए गए हैं। उसके पास 3 जनवरी 2024 को 9867525017 नंबर से फोन आया और बोला अगर आप शेयर मार्केट व आईपीओ लॉचिंग में रुपए लगाना चाहते हो, तो 300 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा।

बीकानेरMar 28, 2024 / 02:24 am

Brijesh Singh

सावधान रहें, झांसे में न आएं...इस शख्स ने ऐसे गवां दिए 13 लाख से ज्यादा रुपए

सावधान रहें, झांसे में न आएं…इस शख्स ने ऐसे गवां दिए 13 लाख से ज्यादा रुपए

मुनाफे का लालच देकर युवक से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने युवक को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं। इस संबंध में गांव 7 जेएम अनूपगढ़ हाल पता 144 मारुति सुजुकी शोरूम के पास समता नगर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र कशमीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया है। परिवाद के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

परिवाद में पीड़ित ने बताया कि उसके साथ आईपीओ लॉचिंग व शेयर मार्केट नाम पर धोखाधड़ी कर 13 लाख 37 हजार 570 रुपए ठग लिए गए हैं। उसके पास 3 जनवरी 2024 को 9867525017 नंबर से फोन आया और बोला अगर आप शेयर मार्केट व आईपीओ लॉचिंग में रुपए लगाना चाहते हो, तो 300 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा। पीड़ित झांसे में आ गया । फोन करने वाले ने ग्रुप एनजल ब्लैक रॉक से जोड़ लिया। इसके बाद रोज वाट्सअप पर रुपए डबल होने का दिखाने लगे। फिर उन्होंने कहा कि अगर आप हमारे सदस्य बनने चाहते हो, तो मैं आपको एनजल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए एक फार्म भेजता हूं। फिर उन्होंने झांसे में लेकर एक एक अकाउंट नंबर भेजा और कई बार में पीड़ित से 13 लाख 37 हजार 570 रुपए जमा करवा लिए।

राशि जमा करवाने के बाद वाटसअप पर मैसेज आया कि आपका आईपीओ लॉन्च हो चुका है और एनजल ब्लैक के नाम की एप्लीकेशन में ऑफर मिला है जिसमें आपको 17 लाख 12 हजार 225 रुपए मिलेंगे। जब मैने राशि निकासी करनी चाही, तो नहीं हुई। तब मैने वाटसअप पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आपका स्कोर कम है, इसलिए रुपए निकासी नहीं होंगे। अगर आप अभी तीन लाख 50 हजार रुपए और डलवाते हैं, तभी रुपए निकलवा पाएंगे।

Home / Bikaner / सावधान रहें, झांसे में न आएं…इस शख्स ने ऐसे गवां दिए 13 लाख से ज्यादा रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो