scriptये कैसी जल्दबाजीः रेल फाटक में फंसी कार, ट्रेन ने उड़ा दिए परखच्चे, जानिए कैसे बची 2 की जान | Bikaner Deshnok Train Car Accident | Patrika News
बीकानेर

ये कैसी जल्दबाजीः रेल फाटक में फंसी कार, ट्रेन ने उड़ा दिए परखच्चे, जानिए कैसे बची 2 की जान

देशनोक में रेल फाटक में फंसी कार से ट्रेन टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों युवक ट्रेन को आता देखकर बाहर कूद पड़े, जिससे वह बच गए। हादसा रविवार देररात को हुआ।

बीकानेरJan 16, 2024 / 04:42 pm

Rakesh Mishra

train_car_accident.jpg
देशनोक में रेल फाटक में फंसी कार से ट्रेन टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों युवक ट्रेन को आता देखकर बाहर कूद पड़े, जिससे वह बच गए। हादसा रविवार देररात को हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को देशनोक रेलवे लाइन पर लगा फाटक बंद था। दो युवक कार लेकर आए। युवकों ने रेल पटरी से कार को निकालने का प्रयास किया। तब कार रेल पटरियों के बीच फंस गई। तभी ट्रेन आ गई और कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ एएसआई प्रदीप कुमार तुरंत घटनास्थल पहुंचे, जिन्होंने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो कार को रेल लाइन से हटवाया। कार सीकर जिले की है। कार सवारों का पता नहीं चला है।
गली निकालना पड़ा भारी…ऐसे हुआ हादसा
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल लेगा के अनुसार सोमवार को रात करीब पौने तीन बजे रेलवे के फाटक सी-6 से स्टेशन की ओर जाने वाले लाइन पर फाटक बंद था। कार चालक ने बगल से निकालने की कोशिश की। इस दौरान कार का पहिया रेल लाइन पर फंस गया। इस दौरान बीकानेर की ओर से जम्मूतवी-अहमदाबाद गाड़ी आ गई। गाड़ी को नजदीक आता देख कर कार सवार दोनों युवक उतर कर दूर भाग गए। कार ट्रेन से टकराई और फंस कर लगभग 200 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे रेल लाइन के पास लगे पॉइंट, स्टार्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हाईवे पर दौड़ते ट्रकों से पलक झपकते ही लाखों का माल पार कर रही गैंग, ऐसे हुआ खुलासा

हादसे के बाद देशनोक स्टेशन पर लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक जम्मूतवी गाड़ी रुकी रही। इस दौरान स्टेशन मास्टर सुनील कुमार एवं स्टेशन अधीक्षक विवेक शर्मा ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। डीओ मुकेश श्रीवास्तव, सहायक सरंक्षा अधिकारी, टीआई मोनू मीना, रेलवे अधिकारी, देशनोक पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह, आरपीएफ एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कार को जेसीबी से हटा कर रेल यातायात सुचारु करवाया। जम्मू-तवी गाड़ी को 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना किया गया।

Hindi News/ Bikaner / ये कैसी जल्दबाजीः रेल फाटक में फंसी कार, ट्रेन ने उड़ा दिए परखच्चे, जानिए कैसे बची 2 की जान

ट्रेंडिंग वीडियो