
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ हो गई है। शुरूआती रुझानों में बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल करीब चार हजार वोटों से आगे चल रहे है। पहले राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल लोकसभा क्षेत्र आठ विधानसभा में से छह में बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम दो विधानसभा में आगे चल रहे है। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती चल रही है। वहीं खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर के मतों की गिनती कॉलेज परिसर के प्रथम तल पर स्थित मतगणना कक्षों में हो रही है। गोविंदराम श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में दो हजार मतों और अनूपगढ़ विधानसभा में करीब 1500 मतों से आगे चल रहे है। वहीं अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर शहर से करीब पांच हजार मतों से आगे निकल चुके है। लूणकरणसर, श्रीकोलायत और नोखा से भी अर्जुनराम करीब तीन हजार मतों की बढ़त में है। वहीं खाजूवाला विधानसभा में मुकाबला कांटे का चल रहा है। यहां महज 84 मतों से अर्जुनराम आगे है।
सबसे कम राउंड बीकानेर पश्चिम में, सबसे अधिक कोलायत में
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृिष्ण के अनुसार लोकसभा चुनाव मतदान की मतगणना कुल 141 टेबलों पर विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा अनुसार 14-14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में होगी।
Updated on:
04 Jun 2024 09:09 am
Published on:
04 Jun 2024 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
