scriptस्थानांतरित डॉक्टर वापस लौटे, अब पटरी पर आएंगी चिकित्सा सेवाएं | bikaner pbm hospital news | Patrika News
बीकानेर

स्थानांतरित डॉक्टर वापस लौटे, अब पटरी पर आएंगी चिकित्सा सेवाएं

२२ चिकित्सकों को वापस बीकानेर लगाया
 

बीकानेरMay 01, 2019 / 10:51 am

Jai Prakash Gahlot

bikaner pbm hospital news

स्थानांतरित डॉक्टर वापस लौटे, अब पटरी पर आएंगी चिकित्सा सेवाएं

बीकानेर. करीब दो माह पहले सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में ३० चिकित्सकों के तबादले किए गए थे, जिनमें से सरकार ने २२ चिकित्सकों को वापस बीकानेर नियुक्त कर दिया है। इसके आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के शासन उप सचिव मोहनलाल वर्मा ने जारी किए हैं। आदेश में प्रदेशभर के ३७ चिकित्सकों के तबादला आदेश जारी कर उन्हें वापस पूर्व में स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भेजा गया है।
ये २२ चिकित्सक वापस आए
डॉ. राकेश मणी, डॉ. राजेन्द्र सोगत, डॉ. नरेश मीणा, डॉ. धर्मवीर जाजरा, डॉ. संदीप खड्डा, डॉ. ईश्वरदान चारण, डॉ. रामप्रकाश लोहिया, डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौपड़ा को मेडिकल कॉलेज जोधपुर से एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर एवं डॉ. माणकचंद गुजरानी को मेडिकल कॉलेज उदयपुर से वापस बीकानेर लगाया गया है। इसके अलावा डॉ. एसपी व्यास, डॉ. बीपी शर्मा, डॉ. ओपी सैनी, डॉ. देवकिशन देवड़ा, डॉ. डीपी सोनी, डॉ. नीलिमा अरोड़ा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. डीके अग्रवाल, डॉ. कीवी मंटन, डॉ. प्रमिला सोनी, डॉ. सुनीता कुलहरि, डॉ. भागीरथ बिश्नोई, डॉ. कीर्ति शेखावत को मेडिकल कॉलेज चूरू से वापस एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर लगाया गया है।
चिकित्सकों ने कार्य भार संभाला
एमसीआई के निरीक्षण के मद्देनजर चिकित्सकों के तबादले किए गए थे। बीकानेर से ३० चिकित्सकों के तबादले किए गए थे, जिनमें से २२ को वापस बीकानेर भेज दिया गया है। चिकित्सकों ने कार्य भार भी संभाल लिया है। शेष आठ चिकित्सकों के आदेश भी शीघ्र हो जाएंगे। सभी चिकित्सकों के वापस आने से चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार होगा।
डॉ. आरपी अग्रवाल, प्राचार्य, एसपी मेडिकल कॉलेज
कोटा में नियुक्त आठ चिकित्सक नहीं आए
एसपी मेडिकल कॉलेज पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। यहां चिकित्सक शिक्षकों के २७५ पदों में से तकरीबन १४५ पद खाली है। दो माह पहले ३० चिकित्सकों के भी तबादले कर दिए गए थे, जिनमें से एक चिकित्सक का तबादला निरस्त कर दिया था। दो चिकित्सकों को पदोन्नति के तहत अजमेर और सीकर मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य लगा दिया, जिससे यह दो पद भी खाली हो गए हैं। सरकार ने यहां से १४ चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज चूरू, आठ को कोटा, आठ को जोधपुर एवं एक को उदयपुर मेडिकल कॉलेज में लगाया था।
इनमें से एक चिकित्सक का तबादला उसी दौरान निरस्त कर दिया गया था। सरकार ने यहां से तबादले किए २२ चिकित्सकों को वापस भेज दिया है लेकिन कोटा लगाए गए आठ चिकित्सकों को वापस नहीं भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो