scriptबीकानेर : गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, शाम को हवा बदलने से बूंदाबांदी | Bikaner today Weather | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर : गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, शाम को हवा बदलने से बूंदाबांदी

bikaner news- बीकानेर : गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, शाम को हवा बदलने से बूंदाबांदी

बीकानेरSep 20, 2019 / 10:54 am

Jitendra

Bikaner Weather

बीकानेर : गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, शाम को हवा बदलने से बूंदाबांदी

बीकानेर : गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, शाम को हवा बदलने से बूंदाबांदी

बीकानेर. अंचल में पिछले एक पखवाड़े से सुबह व शाम को गर्म हवाओं के चलते शहरवासी उमस व तपिश से बेहाल रहे। अब सुबह दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलन रही हैं। इस कारण गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है। मानसून के जाने से शहर के आस-पास ग्रामीण इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रही। जिससे ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। हालांकि तापमान करीब चार दिनों ४० डिग्री के पास ही है। बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट भी होने शुरू हो गई है।

हवाओं के चलने रात को ठंडक बढ़ जाती है। अधिकतम तापमान ३९.५ डिग्री व न्यूनतम तापमान २७.२ डिग्री सेल्सियस रहा। दुलचासर गांव के बासी महियान व गोनाणा रोही के कुछ खेतों में गुरुवार शाम हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम पांच बजे बाद शुरू हुई बूंदाबांदी का दौर बीस मिनट तक चला। इससे फसलों को संजीवनी प्राप्त होगी।

Home / Bikaner / बीकानेर : गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, शाम को हवा बदलने से बूंदाबांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो