13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा बदले की भावना से नहीं कानून के दायरे में काम करने वाली पार्टी

bjp not spirit of revenge भाजपा के राजस्थान और जम्मू-कश्मीर प्रभारी अविनाश राय खन्ना सोमवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम नहीं करती। कानून के दायरे में रहकर कार्य करने वाली पार्टी है।

less than 1 minute read
Google source verification
revenge

avinash pandey

बीकानेर. भाजपा के राजस्थान और जम्मू-कश्मीर प्रभारी अविनाश राय खन्ना सोमवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम नहीं करती। कानून के दायरे में रहकर कार्य करने वाली पार्टी है। जम्मू-कश्मीर पर कहा कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे है।

धारा ३७० पर कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० और ३५ ए के प्रावधान हटाना हमेशा से पार्टी के घोषणा पत्र में रहा है। संगठन की अपनी विचार धारा है। अब जनता ने मौका दिया तो इस धारा को समाप्त करना संभव हो पाया।

खन्ना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत आदि में १३०० सौ निर्वाचित सदस्य है। सदस्यता अभियान में भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अच्छा सहयोग मिल रहा है। करीब ८० हजार सदस्य जोड़े गए है। पार्टी के मार्चे, मंडल और जिलाध्यक्ष बने हुए है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग