20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफिया बेखौफ, चेतावनी के बावजूद कर रहे अतिक्रमण

प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस सरकारी भूमि को हथियाने की होड़ मची

2 min read
Google source verification
भूमाफिया बेखौफ, चेतावनी के बावजूद कर रहे अतिक्रमण

भूमाफिया बेखौफ, चेतावनी के बावजूद कर रहे अतिक्रमण

छतरगढ़़. कस्बे पर इन दिनों भूमाफिया बेखौफ हैं और कस्बे में भारतमाला सड़क परियोजना नेशनल हाईवे 911 पर आवा चौराहे स्थित बीकानेर मण्डी विकास समिति के स्वामित्व वाली करोड़ों की व्यावसायिक प्रयोजन की बेशकीमती जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस सरकारी भूमि को हथियाने की होड़ मची है।

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-911 पर अनाज मंडी से तहसील कार्यालय आने वाली सड़क, आवा चौराहे के काली माता मंदिर सामने व आवा सड़क से अर्जुननगर के बीच बीकानेर मण्डी विकास समिति के व्यावसायिक भूखण्ड हैं। इन भूखण्डों पर कई महीनों से भूमाफिया की नजरें है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रंगीला चौक की ओर सरकारी अस्पताल चौराहे से आगे सदर बाजार जाने वाली सड़क पर भी खाली जमीन पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस जाब्ते को लेकर इस जमीन पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया गया था। इसके बाद से मण्डी व राजस्व प्रशासन द्वारा सार-संभाल नहीं होने पर फिर से भूमाफिया की नजर लग गई है।

कॉलोनी में कब्जा कर बनाई जा रही पक्की दुकानें
जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग की अनदेखी से सिंचाई विभाग आवासीय कॉलोनी में भी भूखण्डों पर भूमाफिया पक्का निर्माण कार्य कर रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने पर भी सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में सिंचाई पानी की आवासीय कॉलोनी की सूरतगढ़ रोड़, सरकारी अस्पताल मार्ग, प्राइवेट बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में पक्का निर्माण बनाने के लिए भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण का सिलसिला जारी है।

प्रशासन सुस्त
प्रदेशभर में भूमाफिया द्वारा जमीनों पर अतिक्रमण करने मामलों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गत 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता हुई बैठक में प्रशासन व पुलिस को कमेटी गठित कर ऐसे मामलों में सख्त व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे,लेकिन सरकार के आदेशों की पालना को लेकर स्थानीय प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है।

इनका कहना है
सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए हैं। इस संबंध में उपखंड अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है। प्रशासन की ओर से जाब्ते के साथ आदेश दिया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
संजीव कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग छतरगढ़़

जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई
छतरगढ़़ में मण्डी विकास समिति व छतरगढ़़ सिंचाई विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण करने के मामले की पूरी जानकारी विस्तार से ली जाएगी तथा प्रशासन से मौका मुआयना करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
भगवती प्रसाद कलाल, अध्यक्ष, मंडी विकास समिति एवं जिला कलक्टर