
बीकानेर शहर में सिटी बस सेवा के संबंध में कमेटी का गठन
बीकानेर.
जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में बीकानेर शहर में पुन: सिटी बस संचालन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर मेहता ने बीकानेर शहर में पूर्व में शुरू की गई सिटी बस की सेवाओं के बंद होने के बारे में फीडबैक लिया और नए सिरे से सिटी बस प्रारंभ किए जाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर शहर में सिटी बस के संबंध में रूट चार्ट बनाने और बसों की संख्या आदि के बारे में जिला परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में नगर विकास न्यासए नगर निगम के प्रतिनिधि तथा यातायात निरीक्षक को शामिल किया गया है।
कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी सात दिनों में देगीए जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच. गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जेके माथुर, सीएडी के मुख्य लेखाधिकारी संजय धवन उपस्थित थे।
Published on:
29 Jul 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
