scriptकुरेचन व उस्ता कला से होंगे रूबरू, कैमरों से झलकेगा फोटोग्राफी का इतिहास | Patrika News
बीकानेर

कुरेचन व उस्ता कला से होंगे रूबरू, कैमरों से झलकेगा फोटोग्राफी का इतिहास

बीकानेर नगर का 536 वां स्थापना दिवस 9 मई को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। नगर में दो दिवसीय पतंगबाजी होगी। पारंपरिक चंदा उड़ाकर नगर की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की जाएगी। नगर स्थापना दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। इसकी शुरूआत तीन दिवसीय उछबथरपणा समारोह से 3 मई को होगी। तीन दिवसीय […]

बीकानेरApr 30, 2024 / 10:28 pm

Vimal

बीकानेर नगर का 536 वां स्थापना दिवस 9 मई को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। नगर में दो दिवसीय पतंगबाजी होगी। पारंपरिक चंदा उड़ाकर नगर की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की जाएगी। नगर स्थापना दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। इसकी शुरूआत तीन दिवसीय उछबथरपणा समारोह से 3 मई को होगी। तीन दिवसीय समारोह में पारंपरिक कलाओं की प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी व रचनाओं की प्रस्तुतियां होगी।
संस्था सचिव कृष्ण चंद पुरोहित के अनुसार समारोह के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सभागार में साफा, पागपगड़ी व पारंपरिक चंदा प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी।

इन कलाओं की लगेगी प्रदर्शनी

3 मई से 5 मई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में मोना सरदार डूडी की कुरेचन कला, कमल जोशी की थ्रीडी आर्ट पेन्टिंग, राम भादाणी की बीकाणा गोल्डन आर्ट, सेफ अली उस्ता की उस्ता आर्ट, गणेश रंगा की पेन्टिंग, योगेश रंगा की क्राफ्ट कला, पेन्टर धर्मा, पेन्टर योगेन्द्र पुरोहित की मॉर्डन आर्ट, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित के कलात्मक चंदे, कृष्णकांत व्यास की वुडन आर्ट, मुकेश जोशी सांचीहर की फर्ड आर्ट, रवि उपाध्याय की बुल आर्ट, फरा की गोल्डन पेन्टिंग, निकिता सारण की मेनिएचर आर्ट सहित विभिन्न तरह की आर्ट की प्रदर्शनी साफा, पगडी और पारंपरिक चंदा के साथ 3 दिन तक प्रदर्शित रहेगी। 4 मई को विचार गोष्ठी का आयोजन प्रदर्शनी स्थल पर होगा। 5 मई को कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा।
प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर स्थापना दिवस पर राव बीकाजी संस्थान की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों का आगाज 6 मई को होगा। सुदर्शना कला दीर्घा में फोटोग्राफी कैमरों एवं फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। प्रदर्शनी तीन दिनों तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। समापन 8 मई को होगा। संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य के अनुसार 7 मई को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी बीकानेर में खेल जगत की उपलबि्धयों पर केन्दि्रत होगी। सचिव नरेन्द्र सिंह स्याणी के अनुसार 8 मई को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित होगा। इसमें हिंदी, उर्दू व राजस्थानी कवि शामिल होंगे। 9 मई को बीकानेर स्थापना के मुख्य दिवस पर मुख्य समारोह प्रात: 7 बजे नगर संस्थापक राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर होगा। मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना होगी। सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

Home / Bikaner / कुरेचन व उस्ता कला से होंगे रूबरू, कैमरों से झलकेगा फोटोग्राफी का इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो