scriptनवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू | Newly appointed railway manager took charge | Patrika News
बीकानेर

नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू

बीकानेर. उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता में रेल यात्रियों की सुविधा और संरक्षा रहेगी

बीकानेरApr 25, 2019 / 07:55 pm

Ramesh Bissa

Newly appointed railway manager took charge

नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू

बीकानेर. उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता में रेल यात्रियों की सुविधा और संरक्षा रहेगी, क्योंकि सुरक्षा ही अहम है। बीकानेर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को श्रीवास्तव पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि बीकानेर में फिलहाल विद्युतीकरण का काम चल रहा है, उसको जल्द ही पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं मंे विस्तार किया जाएगा। खासकर जहां प्लेटफार्म नीचे है, उनका लेवल ऊंचा किया जाएगा। वाई-फाई की सुविधा बढ़ेगी।
जागरूकता जरूरी है

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे की पटरियों के दोनों तरफ जहां-जहां दीवारें टूटी हुई है, वहां से गुजरते समय लोगों को सतर्क रहना होगा। इसके लिए लोगों मंे जागरूकता जरूरी है। आने वाले समय में इसके प्रयास किए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि बीकानेर सांस्कृतिक गतिविधियों के लिहाज से समृद्ध शहर है। यहां पयर्टन की भी संभावनाएं है। इससे पूर्व गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उन्होंने सभी शाखाओं का अवलोकन कर अधिकारियों से काम-काज की जानकारी ली। इस दौरान कर्मचारी संगठनों, रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति के सदस्‍यों ने अभिनंदन किया। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा, वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Bikaner / नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो