बीकानेरPublished: May 26, 2023 08:35:32 am
Kirti Verma
Rajasthan Assembly Election 2023: जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी हकीकत जानने के लिए झुंझुनूं से मंडावा, फतेहपुर, रतनगढ़ होते हुए सबसे पहले श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। कस्बे में घूमचक्कर पर आकर बस ठहरी। यहीं पर हालात से रू-ब-रू हो गया।
युगलेश शर्मा/ बीकानेर. Rajasthan Assembly Election 2023: जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी हकीकत जानने के लिए झुंझुनूं से मंडावा, फतेहपुर, रतनगढ़ होते हुए सबसे पहले श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। कस्बे में घूमचक्कर पर आकर बस ठहरी। यहीं पर हालात से रू-ब-रू हो गया। सर्वाधिक मूंगफली उत्पादन के लिए प्रसिद्ध इस ब्लॅाक में गिरते भू-जल स्तर ने विकट हालात पैदा कर दिए हैं। एक तरफ एक हजार फीट खुदाई के बाद भी पानी नहीं मिल रहा तो दूसरी तरफ कटोरीनुमा बसावट वाले श्रीडूंगरगढ़ में चारों तरफ का पानी बीच में आकर ठहर जाता है। इसे बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं। बिग्गा बास में किशोर मारू बोले, ब्लॉक में 33 हजार कृषि कुएं हैं और 33 लाख क्विंटल मूंगफली का उत्पादन प्रतिवर्ष होता है। लेकिन लगातार जल स्तर नीचे जाने से क्षेत्र को अति दोहित घोषित कर दिया गया। अब नहरी पानी ही एक मात्र विकल्प है। घोषणाएं होती रही हैं, लेकिन क्रियान्यवन में सरकार और हमारे जनप्रतिनिधि उदासीन हैं।