scriptVIDEO : महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुई महिला कार्मिक | rajasthan election | Patrika News
बीकानेर

VIDEO : महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुई महिला कार्मिक

बीकानेर. चुनाव आयोग ने पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र की व्यवस्था की है। इन केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए दल में शामिल सभी चार सदस्य महिलाएं ही हैं। वहां सुरक्षा कार्मिक भी महिलाएं तैनात रहेंगी। बुधवार को जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए महिला प्रबंधित दल भी रवाना हुए।

बीकानेरDec 06, 2018 / 10:18 am

जय कुमार भाटी

rajasthan election

rajasthan election

बीकानेर. चुनाव आयोग ने पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र की व्यवस्था की है। इन केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए दल में शामिल सभी चार सदस्य महिलाएं ही हैं। वहां सुरक्षा कार्मिक भी महिलाएं तैनात रहेंगी। बुधवार को जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए महिला प्रबंधित दल भी रवाना हुए।
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या १६१ (बीरमाणा राउप्रावि) के लिए रवाना हुई महिला कार्मिक जोश और उत्साह से लबरेज नजर आई। दल की पीआरओ ज्योति सेठिया ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए चुने जाने से वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस अवसर से महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखा सकती हैं। धरती से आकाश तक महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं तो चुनाव जैसे कार्य को पूरा करवाने में पीछे क्यों रहें। उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि एेसा कोई कार्य नहीं है, जो महिलाएं नहीं कर सकती है। इसी दल में शामिल अनिता, पिंकी, मधु भी एक मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्न नजर आई। सुरक्षाकर्मी कमला भी इस दल के साथ रवाना हुई।
विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए ९४० मतदान दल बुधवार को रवाना हुए। राजकीय डूंगर कॉलेज और महारानी बालिका सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल परिसर से ये दल आवश्यक मतदान सामग्री लेने के बाद रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता के अनुसार श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए २६१, खाजूवाला के लिए 223, लूणकरनसर के लिए 225 तथा श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए 231 मतदान दलों को रवाना किया गया।
डूंगर कॉलेज परिसर से श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरनसर के लिए तथा महारानी बालिका स्कूल परिसर से श्रीकोलायत व खाजूवाला विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। प्रत्येक मतदान दल में शामिल चार कार्मिकों के साथ पुलिस और होमगार्ड के जवान भी हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी, नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
६३५ दल आज होंगे रवाना
नोखा, बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होंगे। डॉ. गुप्ता के अनुसार नोखा के लिए २५२, बीकानेर पूर्व के लिए १९५ तथा बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के लिए १८८ दल भेजे जाएंगे।
मोबाइल प्रयोग निषेध
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान केन्द्रों में मोबाइल का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। अभिकर्ता और मतदान कार्मिक भी मोबाइल का प्रयोग न करेंगे। प्रशासन और व्यवस्था सम्बंधी महत्वपूर्ण फोन कॉल की स्थिति में कार्मिक मतदान केन्द्र के बाहर आकर ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
हाथों में बैग व बिस्तर
मतदान दलों में शामिल कार्मिक चुनाव सामग्री के साथ बिस्तर आदि सामान भी साथ लेकर गए। कर्मचारियों के हाथों में ईवीएम, वीवीपैट, प्लास्टिक कम्पार्टमेंट के साथ अन्य चुनाव सामग्री का बैग रहा। कार्मिकों ने चैक लिस्ट के अनुसार हर सामान की जांच की। रिजर्व में रखे गए कार्मिक दिनभर मौजूद रहे।

Home / Bikaner / VIDEO : महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुई महिला कार्मिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो