Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: संविदा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि, राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश

संविदा शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए आदेश जारी किए हैं। राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 के अन्तर्गत नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-प्रथम तथा सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी/विज्ञान-गणित) के मानदेय में वृद्धि की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan government increased salary of contract teachers working in Mahatma Gandhi schools

बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संविदा शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत, राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 के अन्तर्गत नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-प्रथम तथा सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी/विज्ञान-गणित) के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। आदेश में कहा गया है कि महात्मा गांधी विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों की 1 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण करने पर यह कदम उठाया गया।

इससे पहले बढ़ी थी कार्य अवधि

इससे पहले पिछले साल संविदा पर भर्ती किए गए अध्यापकों की कार्यअवधि को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पिछले साल संविदा पर भर्ती किए गए अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के विभिन्न विषयों के सहायक अध्यापकों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापक लेवल-प्रथम व अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी, विज्ञान-गणित) के पदों पर एक साल के लिए संविदा आधार पर भर्ती की गई है। इन संविदा अध्यापकों की भर्ती खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी गणित व विज्ञान अध्यापकों के रिक्त पदों पर की गई थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती! DPC खोल सकती है तबादलों के साथ नई भर्ती की राह