scriptबीकानेर में दूसरे दिन भी सिर पर पट्टी बांध किया काम ; कोलकाता की घटना का विरोध | Resident doctor will not work for two hours in Bikaner today | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में दूसरे दिन भी सिर पर पट्टी बांध किया काम ; कोलकाता की घटना का विरोध

काम आज दो घंटे काम नहीं करेंगे रेजीडेंट डॉक्टर

बीकानेरJun 16, 2019 / 09:46 am

Jitendra

Resident doctor will not work for two hours in Bikaner today

बीकानेर में दूसरे दिन भी सिर पर पट्टी बांध किया ; कोलकाता की घटना का विरोध

बीकानेर. पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट चिकित्सकों से मारपीट के विरोध में बीकानेर के चिकित्सकों का आंदोलन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बार मेडिकल रेजीडेंट चिकित्सकों ने प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया।
रेजीडेंट चिकित्सकों ने सिर व हाथ पर पट्टी बंधवाकर काम किया, जैसे उन्हीं के साथ मारपीट हुई हो। चिकित्सक दो दिन से सिर पर पट्टी और हाथ पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के विरोध में एसपी मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट चिकित्सकों ने रविवार को दो घंटे काम नहीं करने का निर्णय किया है। इस संबंध में उन्होंने कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचएस कुमार को ज्ञापन भी दिया।
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे से ११ बजे तक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान आपातकालीन, आइसीयू की सेवाएं यथावत रहेंगी। रेजीडेंट चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि पश्चिम बंगाल सरकार ने वहां के रेजीडेंट चिकित्सकों की जायज मांगें नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। चिकित्सकों की आंदोलन की चेतावनी के बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन चिंतित हो गए हैं। मरीजों के भार को देखते हुए यहां व्यवस्था पहले से गड़बड़ाई हुई है। ऐसे में रेजीडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों की नियमित व उचित सार-संभाल करना भी मुश्किल हो जाएगा।
17 को देशव्यापी हड़ताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 जून को देशभर में हड़ताल का आह्वान किया है। आइएमए बीकानेर सिटी ब्रांच अध्यक्ष डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि इससे पहले रविवार को सरकार से वार्ता होगी। इसमें सकारात्मक निर्णय हुआ तो हड़ताल नहीं होगी अन्यथा बीकानेर के सभी चिकित्सक हड़ताल में शामिल होंगे।

Home / Bikaner / बीकानेर में दूसरे दिन भी सिर पर पट्टी बांध किया काम ; कोलकाता की घटना का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो