scriptस्वास्थ्य विभाग की टीम देख कर दुकान छोड़ भागा झोलाछाप | Patrika News
बीकानेर

स्वास्थ्य विभाग की टीम देख कर दुकान छोड़ भागा झोलाछाप

स्वास्थ्य विभाग के दल ने छत्तरगढ़ के नजदीक खारवाली में कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा था।

बीकानेरMay 24, 2024 / 06:16 pm

Atul Acharya

ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत सीएमएचओ डॉ. मोहित सिंह तंवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल ने छत्तरगढ़ के नजदीक खारवाली में कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, वहां मरीज देख रहा झोलाछाप भाग छूटा। टीम में शामिल एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौर तथा ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ. मुकेश मीणा ने झोलाछाप के बैग सहित पूरी दुकान को सीज कर दिया। स्वास्थ्य दल ने खारवाली सब सेंटर क्षेत्र में की गई एंटी लार्वा गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। यहां हाल ही में एक डेंगू पॉजिटिव केस पाया गया था, जिसके पास आसपास के 50 घरों में एंटी लार्वा और सर्वे गतिविधियां होनी थी। क्रॉस चेक में मिला कि एएनएम ने मात्र पांच घरों का ही सर्वे किया। सब सेंटर पर टेमीफ़ॉस व पायरेथ्रम का स्टॉक भी नहीं पाया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ. तंवर ने एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छत्तरगढ़ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्तासर व राणेर दामोलाई का भी निरीक्षण किया। सत्तासर अस्पताल में लैब में माइक्रोस्कोप उपलब्ध नहीं था। वहीं रानेर दामोलाई में लैब में टेक्नीशियन की नियुक्ति नहीं थी।
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में फिर से डिस्पेंसरी शुरू करने की कवायद
सीएमएचओ डॉ. तंवर तथा एपिडेमियोलॉजिस्ट राठौड़ ने राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के पुराने डिस्पेंसरी भवन का भी निरीक्षण किया। इसके पुनरुद्धार के प्रस्ताव व एस्टीमेट तैयार करने के लिए एनएचएम सिविल विंग से एक्सईएन को निर्देशित किया गया। सिविल विंग की ओर से तय किया जाएगा कि पुराने भवन की मरमत करवाई जाए अथवा नवीन निर्माण आवश्यक है।

Hindi News/ Bikaner / स्वास्थ्य विभाग की टीम देख कर दुकान छोड़ भागा झोलाछाप

ट्रेंडिंग वीडियो