scriptतृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम की काउंसलिंग स्थगित | Suspended counseling of first class teacher level first | Patrika News
बीकानेर

तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम की काउंसलिंग स्थगित

बीकानेर. राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती-2018 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र व अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम की काउंसलिंग स्थगित की गई है।

बीकानेरJun 17, 2019 / 01:11 pm

Nikhil swami

Suspended counseling of first class teacher level first

तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम की काउंसलिंग स्थगित

बीकानेर. राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती-2018 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र व अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम की काउंसलिंग स्थगित की गई है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक किशनदान चारण ने रविवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक को पत्र लिखा है।
जिसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के पदों पर चयन संशोधित-प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों एवं जिला परिवर्तित होकर आए अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए 17 व 18 जून को काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी एसे हैं जिनका जिला परिवर्तित होने के कारण उनको कार्यमुक्त व कार्यग्रहण में समस्या आ रही है। इसलिए विभाग ने विद्यालयों में मानदण्डानुसार स्टाफिंग पैटर्न जनरेट किए जाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन रखते हुए १७ व १८ जून को होने वाली काउंसलिंग को आगामी आदेशों तक स्थगित किया है। काउंसलिंग के लिए नई तिथियों का निर्धारण कर पृथक से अवगत करवाया जाएगा।
यूसीईटी के पांच छात्र आरटीयू की मेरिट में

बीकानेर. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से वर्ष 2014-18 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम की मेरिट लिस्ट में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बीकानेर (यूसीईटी) के 5 छात्रों ने जगह बनाई। आरटीयू ने वर्ष 2019 में होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए जो मेरिट लिस्ट जारी की है उसमें यूसीईटी के जितेन्द्र सोलंकी, सौरभ शर्मा, रजत सुथार, विक्रम कुमार एवं कृृष्ण गोपाल प्रजापत के नाम भी शामिल है।

Home / Bikaner / तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम की काउंसलिंग स्थगित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो