15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो और आए स्वाइन फ्लू की चपेट में, रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 109

पीबीएम में मौसमी बीमारियों से निबटने के लिए तमाम इंतजाम किए हुए हैं फिर भी बढ़ते स्वाइन फ्लू रोगियों की संख्या के चलते विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Swine flu patients in bikaner

मौसम में ठंडक बढऩे के साथ ही स्वाइन फ्लू पीडि़तों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन एक नया रोगी स्वाइन फ्लू का सामने आ रहा है। इतना ही नहीं कई लोगों सर्दी खांसी-जुकाम से पीडि़त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। पीबीएम अस्पताल में मौसमी बीमारियों से निबटने के लिए तमाम इंतजाम किए हुए हैं फिर भी बढ़ते स्वाइन फ्लू रोगियों की संख्या के चलते विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। मौसमी बीमारियों की विंग में लगाए गए चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

109 स्वाइन फ्लू पॉजीटिव
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल के मुताबिक स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते कॉलेज की स्वाइन फ्लू लैब में अब तक 1143 रोगियों की जांच की चुकी है, जिनमें से 109 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है जबकि सात लोग इस बीमारी से अपनी जान गवां बैठे हैं। बुधवार को 17 नए रोगियों के सैम्पल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है। पीबीएम में स्वाइन फ्लू के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, जिसमें पर्याप्त दवाएं, बैड व जीवनरक्षक उपकरणों की व्यवस्था है।

मलेरिया नहीं के बराबर
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मद्देनजर जिलेभर के चिकित्सा अधिकारियों को सावचेत कर दिया गया है। इस बार मलेरिया का प्रकोप काफी कम है फिर भी एंटी लार्वा गतिविधियां जारी है। गांव व शहर में स्वास्थ्य टीमें मच्छर जनित बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक कर रहे हैं। मलेरिया के लिए जिलेभर में १५ से अधिक टीमें काम कर रही हैं। ब्लॉक वार चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इनका कहना है...
स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। वैसे व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं, फिर भी एहतियात के तौर पर चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। स्वाइन फ्लू जांच में किसी तरह की बाधा नहीं हो। इसके लिए दो जांच किट और मंगवा ली गई है।
डॉ. पीके बैरवाल, अधीक्षक, पीबीएम