scriptद डांसिंग स्टार्स होगा सबसे बड़ा मंच, एंट्री भेजने के दो दिन शेष | The Dancing Stars in bikaner | Patrika News
बीकानेर

द डांसिंग स्टार्स होगा सबसे बड़ा मंच, एंट्री भेजने के दो दिन शेष

डांसर्स में जबरदस्त जुनून, 90 सेकंड के वीडियो के साथ करें आवेदन

बीकानेरAug 26, 2017 / 02:06 pm

dinesh kumar swami

the dancing star

द डांसिंग स्टार्स

बीकानेर. पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से डांस को लेकर जुनूनी युवाओं के लिए टैलेंट हंट ‘द डांसिंग स्टार्स’ आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े टैलेंट हंट में प्रवेश नि:शुल्क है। टैलेंट हंट को लेकर शहर के युवाओं में उत्साह है। अपने प्रस्तुति को प्रभावी बनाने के लिए युवा नियमित अभ्यास में जुट गए हैं।
प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन मंच पर प्रदर्शन के लिए 15 से 25 साल के आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में एकल (सोलो) और समूह नृत्य (ग्रुप डांस) वर्ग में प्रतिस्पर्धा होगी। प्रतिभागियों का चयन पांच चरणों में होगा। सबसे पहले वेब ऑडिशन के जरिए प्रतिभागियों को 90 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना होगा।
इसके आधार पर ग्राउंड ऑडिशन के लिए चयन होगा। ग्राउंड ऑडिशन और क्वार्टर फाइनल जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर और अलवर में आयोजित होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और एलिमिनेशन राउंड जयपुर में आयोजित होगा। ग्रैंड फिनाले जयपुर में होगा। विनर्स को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9351205523, 9571777333 और 9828513322 पर वीडियो वॉट्सएप कर सकते हैं।
डांसिंग स्टार्स जैसा प्लेटफार्म प्रदेश के यंग टैलेंट्स के लिए बेहतरीन अवसर है। राजस्थान में पत्रिका की जितनी गहरी जड़ें है उतना की बड़ा ये प्लेटफॉर्म भी है। राज्य के कोने कोने से आने वाले टैलेंट्स को लेकर उत्साहित हूं।
राकेश कुमावत, सीईओ-फाउंडर
सोलो डांस
वेस्टर्न (वेस्टर्न, हिपहॉप, कंटेम्परेरी, फ्री स्टाइल आदि)
क्लासिकल (कथक)

ग्रुप डांस
वेस्टर्न (वेस्टर्न, हिपहॉप, कंटेम्परेरी, फ्री स्टाइल आदि)
क्लासिकल (कथक)
फोक (इंडियन फोक)

एेसे करें रजिस्टर
वेब ऑडिशन के लिए पार्टिसिपेंट्स अधिकतम 90 सेकंड का वीडियो www.pie.patrika.com/thedancingstar पर अपलोड करें। वीडियो अपलोड करने की आखिरी तारीख
27 अगस्त है।
ये होंगे अवॉड्र्स
तीनों कैटेगरी के विनर ग्रुप को 21000 का कैश प्राइज
सोलो डांस में वेस्टर्न और क्लासिकल कैटेगरी के विनर को 11000 का कैश प्राइज
फस्र्ट और सेकंड रनरअप को विनर सर्टिफिकेट सभी सेमीफाइनलिस्ट्स को सर्टिफिकेट्स

Home / Bikaner / द डांसिंग स्टार्स होगा सबसे बड़ा मंच, एंट्री भेजने के दो दिन शेष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो