scriptKTM की इस सबसे सस्ती बाइक को नहीं मिल रहे भरपूर कस्टमर, हाल ही में हुई थी लॉन्च | ktm Duke 125 sale decreased, only 1402 bikes has been sold | Patrika News
ऑटोमोबाइल

KTM की इस सबसे सस्ती बाइक को नहीं मिल रहे भरपूर कस्टमर, हाल ही में हुई थी लॉन्च

नवंबर 2018 में लॉन्च हुई थी बाइक
केटीएम की अब तक की सबसे सस्ती बाइक
बिक्री में आई जबरदस्त गिरावट

नई दिल्लीFeb 28, 2019 / 10:57 am

Pragati Bajpai

ktm duke

KTM की इस सबसे सस्ती बाइक को नहीं मिल रहे भरपूर कस्टमर, हाल ही में हुई थी लॉन्च

नई दिल्ली: 3 महीने पहले KTM ने 125 cc की KTM Duke 125 भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक के तैर पर लॉन्च किया था। उम्मीद थी कि केटीएम की इस सस्ती मोटरसाइकिल को बाइकर्स हाथों-हाथ लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लॉन्चिंग के महज तीन महीने के बाद ही इस बाइक की बिक्री में तेजी से गिरावट आई है । दरअसल दिसंबर 2018 में जहां इस बाइक की 2000यूनिट्स बिकीं थीं वहीं जनवरी 2019 में मात्र 1402 मोटरसाइकिलें बिकीं।

मात्र 160 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं कार, एक लीटर में चलती है 25 किमी

26 नवंबर 2018 को लॉन्च ये बाइक काफी हद तक केटीएम ड्यूक 200 जैसी दिखती है। बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी का लिक्विड कूलड सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन दिया है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.5 एचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूक 125 बाजार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। इसके अलावा इस बाइक में सेफ्टी के लिए ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।

MG मोटर्स इस तारीख को लॉन्च करेगी 400 किमी माइलेज वाली ये इलेक्ट्रिक कार

इस बाइक में कंपनी ने फ्रंट में 300 एमएम का disc ब्रेक दिया और रियर में 230 एमएम का disc ब्रेक दिया गया है। वहीं बाइक के रियर में 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी मौजूद है।

कीमत – कीमत की बात करें तो तो DUKE 125 को 1.18 लाख रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है। Duke 125 इस सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक है।

36 सालों बाद सड़कों पर रफ्तार भरेगी भारत की पहली Maruti Car, 1लीटर में चलती है 17 किमी

Home / Automobile / KTM की इस सबसे सस्ती बाइक को नहीं मिल रहे भरपूर कस्टमर, हाल ही में हुई थी लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो